ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश जौनपुरप्रशांत श्रीवास्तव सर्वश्रेष्ठ पोस्टर प्रस्तुति के लिए किए गए पुरस्कृत

प्रशांत श्रीवास्तव सर्वश्रेष्ठ पोस्टर प्रस्तुति के लिए किए गए पुरस्कृत

र बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर स्थित रज्जू भैया संस्थान के भौतिकी विभाग के शोध छात्र प्रशांत श्रीवास्तव को जीवाजी विश्वविद्यालय,...

प्रशांत श्रीवास्तव सर्वश्रेष्ठ पोस्टर प्रस्तुति के लिए किए गए पुरस्कृत
हिन्दुस्तान टीम,जौनपुरMon, 20 Mar 2023 04:20 PM
ऐप पर पढ़ें

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर स्थित रज्जू भैया संस्थान के भौतिकी विभाग के शोध छात्र प्रशांत श्रीवास्तव को जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर, मध्य प्रदेश में 16 से 18 मार्च, 2023 को आयोजित त्रिदिवसीय राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस "स्टडी ऑफ नेनोमेटेरियल एंड साइंटिफिक डेवलपमेंट इन 21 वीं सेंचुरी" में सर्वश्रेष्ठ पोस्टर प्रस्तुति के लिए पुरष्कृत किया गया है। प्रशांत श्रीवास्तव को यह पुरस्कार नॉन डिस्ट्रक्टिव विधि से जिंक ऑक्साइड नैनो ट्यूब के ऊपर किए गए शोध कार्य के लिए प्रदान किया गया है। जिंक ऑक्साइड नैनो ट्यूब का अनुप्रयोग इंडस्ट्रीज और मेडिकल के फील्ड में जैविक संवेदक, नेनोमेडिसीन बनाने में इसकी क्षमता को बढ़ाने के लिए किया जाता है। इस कॉन्फ्रेंस में देश भर के विभिन्न आईआईटी, एनआईटी, विश्वविद्यालयों के 150 से अधिक प्रोफेसर्स, वैज्ञानिक और शोधार्थी शामिल हुए थे, जहां सभी कैटेगरी में तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति हेतु पुरस्कृत किया गया।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें