Police Seizes Vehicle with Illegal Hooter and Tinted Windows in Machlishahr हूटर एवं काली फिल्म लगा वाहन सीज, Jaunpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsPolice Seizes Vehicle with Illegal Hooter and Tinted Windows in Machlishahr

हूटर एवं काली फिल्म लगा वाहन सीज

Jaunpur News - हूटर एवं काली फिल्म लगा वाहन सीज वाहन काली फिल्म लगाए हूटर बजाते हुए पहुंचा तो पुलिस ने रुकने का इशारा किया। वाहन को रोककर पूछताछ की गई और कागज भी मां

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरTue, 31 Dec 2024 12:10 AM
share Share
Follow Us on
हूटर एवं काली फिल्म लगा वाहन सीज

मछलीशहर। कोतवाली पुलिस ने हूटर और ब्लैक फिल्म लगा कर जा रहे चार पहिया वाहन को सीज कर दिया। क्षेत्राधिकारी परमानंद कुशवाहा के निर्देशन में सोमवार को सुबह नगर के चुंगी चौराहे पर वाहन चेकिंग की जा रही थी। इसी बीच एक स्कॉर्पियो वाहन काली फिल्म लगाए हूटर बजाते हुए पहुंचा तो पुलिस ने रुकने का इशारा किया। वाहन को रोककर पूछताछ की गई और कागज भी मांगा गया। वाहन के सामने शीशे पर पुलिस लिखा था। जांच में उक्त सामग्री का उपयोग करना अवैधानिक पाया गया। जिसके बाद पुलिस ने वाहन को सीज कर कोतवाली परिसर में खड़ा कर दिया है। थानाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह ने बताया कि काली फिल्म और हूटर का अवैधानिक तरीके से वाहन स्वामी उपयोग कर रहा था।

बाप ने बेटे-बहू समेत चार पर किया मुकदमा

बरसठी। थाना क्षेत्र के घाटमपुर गांव में पारिवारिक विवाद के चलते बहु बेटे ने मिलकर मां-बाप की पिटाई कर दी। पिटाई से मां प्रेमा देवी घायल हो गयी है। उनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने पिता हीरालाल सरोज की तहरीर पर बेटे बहू समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। हीरा लाल ने पुलिस को तहरीर देकर कहा है कि पारिवारिक विवाद को लेकर शुक्रवार को बेटा संजय सरोज, बहू प्रीति व गुड्डी देवी व नातिन महक ने मिलकर मारा पीटा व जान से मारने की धमकी दी। मारपीट में गंभीर रूप से घायल प्रेमा देवी का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। तहरीर लेकर पुलिस ने चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।