Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़जौनपुरPolice Recruitment Exam 2023 Re-Scheduled for August in Jaunpur

पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर चल रही बैठक

जौनपुर। पुलिस भर्ती परीक्षा-2023 की पुन: परीक्षा 23, 24, 25, 30 एवं 31 अगस्त को 2 पालियों में होगी। परीक्षा को सफल बनाने के लिए शनिवार को पुलिस लाइन में बैठक हुई। प्रत्येक पाली में 14,184 अभ्यर्थी...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरSat, 17 Aug 2024 09:29 AM
हमें फॉलो करें

जौनपुर। पुलिस भर्ती परीक्षा-2023 की पुन: परीक्षा 23, 24, 25, 30 एवं 31 अगस्त को 2 पालियों में होना प्रस्तावित है। परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने एवं यातायात व्यवस्था सुदृढ़ एवं सुगम बनाये जाने के लिए शनिवार को पुलिस लाइन में केन्द्र व्यवस्थापकों के साथ बैठक हो रही है। 11 बजे से शुरु इस बैठक में सभी जिम्मेदार अधिकारी मौजूद है। बैठक में बताया गया कि प्रत्येक पाली में 14 हजार 184 अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे, इस प्रकार परीक्षा के दिन दोनों पालियों में कुल 28 हजार 368 अभ्यर्थी (महिला/पुरुष) विभिन्न राज्यों के जनपदों से परीक्षा में प्रतिभाग करेंगे। परीक्षा प्रात: 10.00 बजे से 12.00 बजे तक तथा सायंकाल 3.00 बजे से 5.00 बजे तक 2 शिफ्टों में लिखित परीक्षा का आयोजन जनपद के 34 केन्द्रो पर होना है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें