Police File Case Against Five for Dowry Harassment in Mungra Badshahpur पति, सास समेत पांच पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा, Jaunpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsPolice File Case Against Five for Dowry Harassment in Mungra Badshahpur

पति, सास समेत पांच पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा

Jaunpur News - - पवारा थाना क्षेत्र के रज्जूपुर गांव निवासी विवाहिता ने दी तहरीररीर देकर बताया कि उसकी शादी प्रदीप कुमार के साथ हुई थी। विवाह के दौरान मेरे पिता ने अ

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरSat, 6 Sep 2025 01:07 AM
share Share
Follow Us on
पति, सास समेत पांच पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा

मुंगराबादशाहपुर, हिन्दुस्तान संवाद। पवारा थाना क्षेत्र के रज्जूपुर गांव निवासी एक विवाहिता की तहरीर पर शुक्रवार को पुलिस ने पति और सास-ससुर समेत पांच आरोपियों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है। गांव निवासी नीतू गुप्ता पत्नी प्रदीप कुमार ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उसकी शादी प्रदीप कुमार के साथ हुई थी। विवाह के दौरान मेरे पिता ने अपनी हैसियत के मुताबिक सामान दहेज स्वरूप दिये थे। विवाह के बाद से ही पति प्रदीप कुमार, सास सुनीता देवी, देवर रोहित कुमार, ननद खुशबू, अन्य रिश्तेदार त्रिपुरारी गुप्त आए दिन मारपीट करते थे और जान से मारने की कोशिश भी किए।

आरोप है कि आभूषण लेकर घर से भी निकाल दिए। घर न आने की धमकी भी दी। उसने फोन करके अपने मायके भी इसकी जानकारी दी। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर पांचों आरोपियों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना समेत अन्य धारा में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है। थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह ने बताया कि विवाहिता की तहरीर पर सास, ससुर, देवर आदि पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।