सिपाहियों के बीच तनी पिस्टल, एसओ को पता ही नहीं
Jaunpur News - जौनपुर के जलालपुर में एक होटल में खाने के दौरान दो सिपाहियों के बीच पैसे के बंटवारे को लेकर मारपीट हुई। घटना के दौरान पिस्टल भी तानी गई। क्षेत्र के लोगों ने घटना की जानकारी एसपी को दी, लेकिन थाना...

जौनपुर। जलालपुर के रेहटी गांव के पास एक होटल पर खाना खाने के दौरान दो सिपाहियों के बीच पैसे के बंटवारे को लेकर मारपीट व पिस्टल तन गयी। इतनी बड़ी घटना की जानकारी क्षेत्र के एक एक लोगों को हो गयी। लेकिन जलालपुर थाना प्रभारी से पूछा गया तो उनका कहना था कि इस तरह की किसी भी घटना की जानकारी उनको नहीं है। सूत्रों की माने तो मारपीट के दौरान जिन लोगों को चोट आयी थी। उन लोगों ने एसपी से शिकायत की है। एसपी से बात करने के लिए कई बार प्रयास किया गया लेकिन बात नहीं हो पायी। चर्चा है कि जिन सिपाहियों के बीच यह वारदात हुई है उनमें से एक सिपाही पिस्टल लेकर चलता है और आए दिन विवाद करता रहता है। सूत्रों की माने तो एक दिन पहले की यह घटना है। जब विवाद हो रहा था तो मौके पर थाने के जिम्मेदार अधिकारी भी पहुंचे थे। मौके पर मौजूद लोगों की माने तो खुद थाना प्रभारी भी पहुंचे थे। लेकिन सोमवार की शाम जब एसओ जलालपुर घनानन्द तिवारी से बात की गयी तो उनका कहना था कि ऐसी कोई जानकारी उनको नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।