वाहन के धक्के से बाइक सवार दो में एक की मौत, दूसरा घायल
बक्शा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर सवंसा गांव के समीप वाहन के धक्के से बुधवार की सुबह बाइक सवार दो युवकों में एक की मौत हो गई जबकि दूसरा...

जौनपुर। बक्शा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर सवंसा गांव के समीप वाहन के धक्के से बुधवार की सुबह बाइक सवार दो युवकों में एक की मौत हो गई जबकि दूसरा गम्भीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुँची पुलिस घायल को अस्पताल भेज मृतक के शव को कब्जे में लेते परिजनों को सूचना देते हुए विधिक कार्यवाही में जुट गई है। प्रतापगढ़ जनपद के थाना पट्टी के बहूता गांव निवासी 24 वर्षीय शुभम शर्मा अपने परिचित महराजगंज के मजीठी गांव निवासी 21 वर्षीय सौरभ सिंह के साथ सुबह जौनपुर से अपने घर गाड़ी नंबर यूपी 72 बीएल 5702 से जा रहे थे। सवंसा गांव के पास पहुँचे ही थे तभी किसी अनियंत्रित वाहन की चपेट में आ गए। टक्कर इतना भीषण रहा की शिवम शर्मा की मौके पर ही मृत्यु हो गई। जबकि सौरभ गम्भीर रूप से घायल हो गया। पहुँची पुलिस घायल को सदर हॉस्पिटल भेज दिया जहां चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देख बीएचयू रिफर कर दिया। पुलिस ने मोबाइल के आधार पर घर वालो को सूचना दी।