सिकरारा में पौने दो लाख की लूट
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ताहिरपुर गांव में चुनावी जनसभा में अपराधियों की कमर तोड़ने की हुंकार भर रहे थे तो दूसरी तरफ बैंक से रुपए निकालकर जा रहे ग्रामीण को बदमाशों ने तमंचे के बल पर लूट लिया। ...

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ताहिरपुर गांव में चुनावी जनसभा में अपराधियों की कमर तोड़ने की हुंकार भर रहे थे तो दूसरी तरफ बैंक से रुपए निकालकर जा रहे ग्रामीण को बदमाशों ने तमंचे के बल पर लूट लिया। पीड़ित ने बताया कि बदमाशों ने उसके पौने दो लाख रुपए लूट लिए। उधर, पुलिस ने पूरे घटनाक्रम को संदिग्ध बताया।
भरतपुर गांव के छोटेलाल सिंह के पुत्र सूरज सिंह शनिवार दिन में यूनियन बैंक की सिकरारा शाखा से एक लाख 80 हजार रुपये निकाल कर पैदल ही घर जा रहा था। वह जैसे ही भरतपुर प्राथमिक विद्यालय के समीप पहुंचा, बाइक से पहुंचे चार बदमाशों ने उसे घेर लिया। तमंचे से आतंकित कर बदमाशों ने उसके रुपए लूट लिए। बदमाशों ने उसकी टी-शर्ट फाड़कर उसके सीने पर तमंचे की मुठिया से वार भी किया। उसने लूट की सूचना पुलिस को दी। इस बावत थानाध्यक्ष अंगद प्रसाद तिवारी ने पूरे घटनाक्रम को संदिग्ध बताया।
