ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश जौनपुरसिकरारा में पौने दो लाख की लूट

सिकरारा में पौने दो लाख की लूट

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ताहिरपुर गांव में चुनावी जनसभा में अपराधियों की कमर तोड़ने की हुंकार भर रहे थे तो दूसरी तरफ बैंक से रुपए निकालकर जा रहे ग्रामीण को बदमाशों ने तमंचे के बल पर लूट लिया। ...

सिकरारा में पौने दो लाख की लूट
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,जौनपुरSun, 01 Nov 2020 03:06 AM
ऐप पर पढ़ें

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ताहिरपुर गांव में चुनावी जनसभा में अपराधियों की कमर तोड़ने की हुंकार भर रहे थे तो दूसरी तरफ बैंक से रुपए निकालकर जा रहे ग्रामीण को बदमाशों ने तमंचे के बल पर लूट लिया। पीड़ित ने बताया कि बदमाशों ने उसके पौने दो लाख रुपए लूट लिए। उधर, पुलिस ने पूरे घटनाक्रम को संदिग्ध बताया।

भरतपुर गांव के छोटेलाल सिंह के पुत्र सूरज सिंह शनिवार दिन में यूनियन बैंक की सिकरारा शाखा से एक लाख 80 हजार रुपये निकाल कर पैदल ही घर जा रहा था। वह जैसे ही भरतपुर प्राथमिक विद्यालय के समीप पहुंचा, बाइक से पहुंचे चार बदमाशों ने उसे घेर लिया। तमंचे से आतंकित कर बदमाशों ने उसके रुपए लूट लिए। बदमाशों ने उसकी टी-शर्ट फाड़कर उसके सीने पर तमंचे की मुठिया से वार भी किया। उसने लूट की सूचना पुलिस को दी। इस बावत थानाध्यक्ष अंगद प्रसाद तिवारी ने पूरे घटनाक्रम को संदिग्ध बताया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें