New 250 KVA Transformer Installed in Godila Village to Alleviate Overload Issues गोड़िला में किया गया 250 केवीए ट्रांसफॉर्मर का उद्घाटन, Jaunpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsNew 250 KVA Transformer Installed in Godila Village to Alleviate Overload Issues

गोड़िला में किया गया 250 केवीए ट्रांसफॉर्मर का उद्घाटन

Jaunpur News - शाहगंज के गोड़िला गांव में नया 250 केवीए ट्रांसफार्मर लगाया गया है। इससे उपभोक्ताओं को ओवरलोड ट्रांसफार्मर से राहत मिलेगी। विद्युत विभाग ने 100 केवीए ट्रांसफार्मर को 250 केवीए में परिवर्तित किया है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरTue, 31 Dec 2024 12:09 AM
share Share
Follow Us on
गोड़िला में किया गया 250 केवीए ट्रांसफॉर्मर का उद्घाटन

शाहगंज। कोतवाली क्षेत्र के गोड़िला गांव में 250 केवीए का नया ट्रांसफार्मर लगाया गया। इससे अब यहां के उपभोक्ताओं को ओवरलोड ट्रांसफार्मर से निजात मिलेगी। क्षेत्र के बीबीगंज चौकी अन्तर्गत गोड़िला गांव में सोमवार को विद्युत विभाग ने 100 केवीए से 250 केवीए में परिवर्तित कर नया ट्रांसफार्मर लगाया गया। नए ट्रांसफॉर्मर का पं. मिथिलेश चन्द्र पाण्डेय ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा पाठ किया। युवा समाजसेवी अनूप जायसवाल ने 250 केवीए ट्रांसफॉर्मर का उद्घाटन किया। इस मौके पर रोहित गुप्ता, विनोद गुप्ता, आकाश साहू, सुरेश गुप्ता, रवि यादव, गोलू सोनी, सत्येन्द्र चौहान, जगत नारायण गुप्ता, महफूज अहमद, अंगद गुप्ता, राजकुमार अग्रहरी, सुशांत यादव आदि मौजूद रहे। नगर पंचायत नहीं जलवा रहा अलाव

गौराबादशाहपुर। शीतलहर को देखते हुये कस्बे में नगर पंचायत सार्वजनिक स्थानों पर अलाव न जलवाकर उदासीन बना हुआ है। ऐसे में कस्बे के लोग निजी व्यवस्था से इस शीतलहर में अलाव जलाकर ठंड से राहत लेते देखे गये। हालांकि पिछले सप्ताह कुछ स्थानों पर अलाव जलवाने की व्यवस्था नगर पंचायत ने की थी। लेकिन इधर दो दिनों से ठंड बढ़ने से सार्वजनिक स्थानों पर अलाव नहीं जला।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।