राष्ट्र की मजबूत कड़ी हैं एनसीसी कैडेट्स : डॉ.लीना
Jaunpur News - फोटो... 09बटालियन एनसीसी की ओर से आयोजित 10 दिवसीय कैंप का समापन रविवार को हुआ। कैंप का आयोजन कैंप कमांडेंट कर्नल आलोक सिंह धर्मराज के निर्देशन में कि

मड़ियाहूं, हिन्दुस्तान संवाद मड़ियाहूं पीजी कालेज मड़ियाहूं में 98 यूपी बटालियन एनसीसी की ओर से आयोजित 10 दिवसीय कैंप का समापन रविवार को हुआ। कैंप का आयोजन कैंप कमांडेंट कर्नल आलोक सिंह धर्मराज के निर्देशन में किया गया था। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक डॉ.लीना तिवारी ने कैडेट्स को संबोधित करते हुए उन्हें राष्ट्र निर्माण की एक मजबूत कड़ी बताया।
उन्होंने प्राचार्य कैप्टन एसके पाठक व कैंप कमांडेंट के प्रबंधन की तारीफ करते कहा कि निश्चित रूप से कैडेट्स को उच्चकोटि का प्रशिक्षण दिया गया है। प्रशिक्षण कैंप में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले सेवा के जवानों को कर्नल आलोक ने सम्मानित किया। उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने वाले कैडेट्स को मेडल प्रदान किया गया। इस मौके पर मेजर आरपी सिंह, कैप्टन एसएस मिश्रा, लेफ्टिनेंट विनय, सीनियर सेकंड ऑफिसर अभिषेक सिंह, विभूति नारायण सिंह, सूबेदार मेजर निहाल सिंह बहादुर सहित अन्य उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।