छात्रा की मौत का रहस्य अब भी बरकरार
जौनपुर के चितरसारी मोहल्ले में किराए के मकान में रह रही तिलकधारी महाविद्यालय की छात्रा की मौत का रहस्य बरकरार है। पुलिस को अभी तक ठोस कारण नहीं मिला है। छात्रा ने फांसी लगाने से पहले मोबाइल तोड़ दी...
जौनपुर, संवाददाता। नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के चितरसारी मोहल्ले में किराए के मकान में रहकर तिलकधारी महाविद्यालय में पढ़ने वाली छात्रा की मौत के कारणों का रहस्य अभी भी बरकरार है। सोमवार तक पुलिस को कोई ठोस कारण पता नहीं चल पाया था। मायके व ससुराल पक्ष के लोग भी कुछ बता नहीं पा रहे है कि आखिर छात्रा क्यों जान दी। हा इतना जरुर है कि मौत को गले लगाने से पहले वह काफी गुस्से में थी क्योकि फांसी लगाने से पहले वह अपनी मोबाइल को तोड़ दी थी। जिससे पुलिस को भी कुछ सुराग पाने में कठिनाई हो रहा है। पुलिस ने मोबाइल में लगे सिम के कम्पनी से सीडीआर मांगा है। मोहल्ले में घटना के तीन दिन बीत जाने के बाद भी घर घर छात्रा की मौत की चर्चा हैं।
जफराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम जमैथा निवासी सुरेश चंद्र यादव उर्फ उत्तम यादव की 25 वर्षीय पुत्री नेहा यादव चितरसारी में प्रकाश चंद्र भारती का मकान किराए पर लेकर टीडी डिग्री कॉलेज में एमए द्वितीय वर्ष की शिक्षा ग्रहण कर रही थी। शनिवार की दोपहर लगभग 12 बजे मकान मालकिन ने 112 पर फोन कर सूचना दिया कि उसके घर में रह रही किराएदार ने दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर लड़की की लाश को नीचे उतारा। लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर रामघाट पर अंतिम संस्कार कराया गया। इंस्पेक्टर मिथिलेश मिश्र ने बताया कि घटना का कारण अभी पता नहीं चला है। सीडीआर मांगा गया है। छात्रा की मोबाइल टूटी अवस्था में मिली थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।