Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsMunicipal Board Meeting Approves 30 Crore Budget for Development in Machhlishahr

नगर पंचायत बोर्ड की बैठक में 30 करोड़ का बजट पारित

Jaunpur News - मछलीशहर में नगर पंचायत बोर्ड की बैठक में 30 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का बजट पारित किया गया। यह धनराशि जल निकासी, सीसीटीवी कैमरे, तालाब की सुंदरता और प्रकाश व्यवस्था में खर्च की जाएगी। सभी वार्डों...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरTue, 21 Jan 2025 01:18 PM
share Share
Follow Us on

मछलीशहर, (जौनपुर)। नगर पंचायत के कार्यालय में सोमवार देर शाम प्रशासक ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कुमार सौरभ की अध्यक्षता में नगर पंचायत बोर्ड की बैठक संपन्न हुई। नगर में विकास कार्य के लिए 30 करोड़ रुपयों का बजट पारित किया गया है। बजट में पारित धनराशि का उपयोग जल निकासी, सीसीटीवी कैमरे, तालाब के सुंदरीकरण और प्रकाश की व्यवस्था में खर्च किया जाएगा। बोर्ड की बैठक में आगामी वित्तीय वर्ष के लिए 30 करोड़ का बजट सर्वसम्मति से पारित किया गया है । नगर के सभी प्रमुख स्थानों पर सुरक्षा की दृष्टि से सी सी टी वी कैमरा लगाया जाएगा। सभी वार्डो में प्रकाश की व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए 25-25 लाइट व पोल लगाए जायेगे। सभी वार्डो में सड़क की मरम्मत एवं नाली का निर्माण कार्य किया जाएगा। अस्पताल के बगल स्थित तालाब का सुंदरीकरण कार्य किया जायेगा।नगर के मध्य जल निकासी के लिए नाली बनाई जाएगी। रात तक चली बोर्ड की बैठक में अधिशासी अधिकारी विजय कुमार सिंह, सभासद डॉ. हस्सान, सुरेश जायसवाल, गीतांजलि, मोनिका, गीता, सुशीला, सुजीत, गुलाब, वीरेंद्र, फराज, जुबैर, शरीफ, जिया मोहम्मद, ऑन मोहम्मद के साथ ही लिपिक प्रवेश कुमार सिंह, मनोज कुमार चौरसिया उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें