मोबाइल चोरी की वीडियो वायरल, दो पर केस
Jaunpur News - केराकत, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवली के नरहन गांव निवासी एक युवक का मोबाइल चोरी होने

केराकत, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवली के नरहन गांव निवासी एक युवक का मोबाइल चोरी होने का मामला सामने आया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि इसकी पुष्टि हिन्दुस्तान नहीं करता। पीड़ित नागेश्वर मौर्या पुत्र विजय मौर्या निवासी नरहन ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि 22 मई की रात करीब 9 बजे उनका मोबाइल फोन चोरी हो गया। फोन में उनका सिम नंबर भी लगा हुआ था। नागेश्वर का आरोप है कि दो लोगों ने मोबाइल चोरी किया।
पीड़ित के अनुसार चोरी की घटना का सीसीटीवी फुटेज और वीडियो उनके पास मौजूद है। जब उन्होंने आरोपियों से मोबाइल के बारे में पूछा तो उन्होंने इनकार कर दिया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




