Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsMilitary Training Camp at Madiyahu PG College Led by Colonel Alok Singh
कैडेटों ने किया फायरिंग का अभ्यास
Jaunpur News - पेज दो-नात रहे एक दारोगा और मुख्य आरक्षी पर भी आरोप 0 कहा: पत्नी भी थी सिपाही, पन्नूगंज थाने के एसओ से था अवैध संबंध 0 वर्तमान में उन्नाव में तैनात है
Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरThu, 26 Dec 2024 12:14 AM

मडियाहूं। मड़ियाहूं पीजी कॉलेज के परिसर में 325 सीएटीसी कैंप कमांडेंट कर्नल आलोक सिंह धर्मराज के नेतृत्व में चल रहा है। कैंप में सैन्य अभ्यास कक्षाओं के अतिरिक्त फायरिंग का भी अभ्यास कराया गया। सूबेदार निहाल, सूबेदार बीर बहादुर, सूबेदार बलवीर सिंह ने कैडेटों को शस्त्र चलाने का तरीका सिखाया। कैडेटों ने इस दौरान अचूक निशानेबाजी का प्रदर्शन किया। इस दौरान मेजर आरपी सिंह, कैप्टन यश मिश्रा, कैप्टन विनय, सेकंड ऑफिसर अभिषेक सिंह और विभूति नारायण सिंह उपस्थित रहे ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।