धरने में शामिल होने को लेकर की बैठक
धर्मापुर ब्लाक सभागार में सोमवार की शाम को ब्लाक के अधिकारियों व कर्मचारियों की एक बैठक हुई। जिसमें राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के केंद्रीय नेतृत्व...
गौराबादशाहपुर (जौनपुर)। धर्मापुर ब्लाक सभागार में सोमवार की शाम को ब्लाक के अधिकारियों व कर्मचारियों की एक बैठक हुई। जिसमें राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर सात नवंबर को जिला मुख्यालय पर होने वाले एक दिवसीय महाधरने में सहभागिता के लिए चलाए जा रहे कर्मचारी जनजागरण अभियान के तहत जिलाध्यक्ष डा. प्रदीप सिंह के नेतृत्व में जनपद स्तरीय पदाधिकारियों ने समस्त कर्मचारियों को एक दिवसीय धरने में सहभागिता करने के लिए जागरूक करते हुए अपील किया। जिसमें ब्लाक के समस्त सचिव, सफाईकर्मी, कार्यालय कर्मचारियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन एडीओ आईएसबी संजय श्रीवास्तव ने किया। इस मौके पर राजेश यादव, अरविंद यादव, श्रुति गुप्ता, अखिलेश कुमार, स्वतंत्र कुमार, बेलाल अहमद, चंद्रशेखर गुप्त, संजय मौर्य राजू, नीलकमल यादव, संदीप मौर्य, अखिलेश यादव, रामकेश अन्य रहे।
