ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश जौनपुरगोष्ठी में मच्छरों से बचने के बताये उपाय

गोष्ठी में मच्छरों से बचने के बताये उपाय

राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर गुरुवार को जिलेभर में गोष्ठियों का आयोजन किया गया। जागरूकता रैली निकाली गयी। लोगों को इसके प्रति जागरूकता और बचाव के उपायों की जानकारी दी गयी। डेंगू पैदा करने वाले मच्छरों के...

गोष्ठी में मच्छरों से बचने के बताये उपाय
हिन्दुस्तान टीम,जौनपुरThu, 16 May 2019 11:40 PM
ऐप पर पढ़ें

राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर गुरुवार को जिलेभर में गोष्ठियों का आयोजन किया गया। जागरूकता रैली निकाली गयी। लोगों को इसके प्रति जागरूकता और बचाव के उपायों की जानकारी दी गयी। डेंगू पैदा करने वाले मच्छरों के लक्षण और बचाव के तरीके भी बताये गये। मुख्य चिकित्साधीक्षक डा. रामजी पांडेय ने समस्त विभागों को निर्देशित किया है कि लोगों को जागरूक करते हुए जलभराव रोकने, सफाई करने आदि पर चर्चा करें और उन्हें निर्देशित करें। साथ ही उन्होंने मलेरिया, फाइलेरिया विभाग की ओर से चलाये जा रहे अभियान में लापरवाही पर कार्रवाई की चेतावनी दी है। मछलीशहर स्थित स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर अधीक्षक डा. रफीक फारूकी, बदलापुर में चिकित्साधीक्षक डा. संजय दूबे की अध्यक्षता में रैली निकालकर संगोष्ठी आयोजित की गयी। जिसमें खतरनाक डेंगू और उससे बचने के उपायों की विस्तृत जानकारी दी गई।चिकित्सकों ने कहा कि जागरुकता ही डेंगू से बचने का माध्यम है। घरों के आसपास जलभराव रोकने, घर के अन्दर कूलर, पानी की टंकी की सफाई करने तथा कबाड़ आदि का नियमित रूप से साफ-सफाई करने की आदत डालें तभी डेंगू से बचा जा सकता है। संचालन स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी शैलेन्द्र मणि ने किया। इस अवसर पर डा. विकास सिंह, डा रिचा दुबे, डा संजीव यादव, डा. आल्हा प्रसाद राकेश कुमार मौर्य, रविप्रकाश यादव, राजमणि शुक्ल, मयंक चौरसिया,अमरजीत बघेल एएनएम व आशा कार्यकर्त्री उपस्थित रहीं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें