ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश जौनपुरबिजली कटौती के विरोध में चक्का जाम

बिजली कटौती के विरोध में चक्का जाम

स्थानीय इलाके में पिछले कई महीने से हो रही विद्युत कटौती मंगलवार को आफत बन गई। बिजली विभाग के अधिकारियों की कार्यशैली से नाराज ग्रामीणों ने सारेपुर में प्रदर्शन कर सड़क जाम कर दिया। ग्रामीणों का...

बिजली कटौती के विरोध में चक्का जाम
हिन्दुस्तान टीम,जौनपुरWed, 23 Oct 2019 12:35 AM
ऐप पर पढ़ें

स्थानीय इलाके में पिछले कई महीने से हो रही विद्युत कटौती मंगलवार को आफत बन गई। बिजली विभाग के अधिकारियों की कार्यशैली से नाराज ग्रामीणों ने सारेपुर में प्रदर्शन कर सड़क जाम कर दिया। ग्रामीणों का आक्रोश था कि बिजली का बिल हमसे हमेशा लिया जाता है लेकिन बिजली जरूरत के अनुरूप नहीं दी जा रही है। सारेपुर गांव में विद्युत ट्रांसफार्मर जल जाने से कड़ी नाराजगी जताई और बाद में विद्युत केंद्र बगेरवां के सामने चंदवक गाजीपुर मुख्य मार्ग जाम कर दिया। इससे वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। लोग जाम में फंस कर घंटों परेशान हुए। मामले की जानकारी मिलते ही चन्दवक थानाध्यक्ष दिग्विजय सिंह व स्थानीय भाजपा नेता आशुतोष चौबे मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को समझा. बुझा कर शान्त कराया। फिर इसके बाद ग्रामीणों को क्षेत्रीय विधायक दिनेश चौधरी ने मोबाइल फोन पर भरोसा दिया कि विद्युत ट्रांसफार्मर जल्द लगवा दिया जायेगा। इसके बाद जाम समाप्त हुआ। धरने देने वालों में सुनीता देवी, रंभा देवी, रीता देवी, वन्दना देवी, गीता, मालती, कृष्णावती, पूनम, चंदा देवी, विद्या देवी, शिवमाला अन्य मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें