ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश जौनपुरपुष्पेन्द्र हत्याकांड के विरोध में प्रदर्शन

पुष्पेन्द्र हत्याकांड के विरोध में प्रदर्शन

आम आदमी पार्टी के बैनर तले शुक्रवार को पार्टी कार्यकर्ताओं ने कलक्टे्रट में प्रदर्शन कर झांसी मामले की निन्दा की। बाद में अपनी मांगों का ज्ञापन सिटी मजिस्टे्रट आरपी मिश्र को सौंपा। जिसमें मांग किया...

आम आदमी पार्टी के बैनर तले शुक्रवार को पार्टी कार्यकर्ताओं ने कलक्टे्रट में प्रदर्शन कर झांसी मामले की निन्दा की। बाद में अपनी मांगों का ज्ञापन सिटी मजिस्टे्रट आरपी मिश्र को सौंपा। जिसमें मांग किया...
1/ 2आम आदमी पार्टी के बैनर तले शुक्रवार को पार्टी कार्यकर्ताओं ने कलक्टे्रट में प्रदर्शन कर झांसी मामले की निन्दा की। बाद में अपनी मांगों का ज्ञापन सिटी मजिस्टे्रट आरपी मिश्र को सौंपा। जिसमें मांग किया...
आम आदमी पार्टी के बैनर तले शुक्रवार को पार्टी कार्यकर्ताओं ने कलक्टे्रट में प्रदर्शन कर झांसी मामले की निन्दा की। बाद में अपनी मांगों का ज्ञापन सिटी मजिस्टे्रट आरपी मिश्र को सौंपा। जिसमें मांग किया...
2/ 2आम आदमी पार्टी के बैनर तले शुक्रवार को पार्टी कार्यकर्ताओं ने कलक्टे्रट में प्रदर्शन कर झांसी मामले की निन्दा की। बाद में अपनी मांगों का ज्ञापन सिटी मजिस्टे्रट आरपी मिश्र को सौंपा। जिसमें मांग किया...
हिन्दुस्तान टीम,जौनपुरSat, 12 Oct 2019 12:42 AM
ऐप पर पढ़ें

आम आदमी पार्टी के बैनर तले शुक्रवार को पार्टी कार्यकर्ताओं ने कलक्टे्रट में प्रदर्शन कर झांसी मामले की निन्दा की। बाद में अपनी मांगों का ज्ञापन सिटी मजिस्टे्रट आरपी मिश्र को सौंपा। जिसमें मांग किया कि उक्त घटना की सीबीआई जांच कराई जाए। पार्टी नेता सोम वर्मा ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा जिस तरह योगी सरकार में अराजकता फैल रही है, उससे लोगों का जीवन दुर्भाग्यपूर्ण हो गया है। इस फर्जी एनकाउंटर में पुलिस के खिलाफ भी हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए।

सूर्यनारायण सिंह मुन्ना, भैयालाल सरोज ने कहा कि योगी सरकार ने सूबे को अपराध प्रदेश बना कर रख दिया है। यह अपने तानाशाही से सरकार चलाना चाहते हैं। इस मौके पर मो. हैदर खान, आकाश मोदनवाल, राजन, धीरज, एचएन तिवारी, राजित यादव अन्य मौजूद रहे।

कैंडल मार्च निकाल कर जताया विरोध

मडि़याहूं। सपा नेता पुष्पेन्द्र यादव हत्याकांड के विरोध में मडि़याहूं में शुक्रवार को कैंडिल मार्च निकाला गया। पार्टी के पूर्व सांसद तूफानी सरोज की अगुवाई में कैंडल मार्च निकाल कर विरोध जताया गया।

जिसमें झांसी के पुष्पेंद्र यादव हत्याकांड की सीबीआई जांच कराने और दोषी लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग उठाई। वरिष्ठ सपा नेता राकेश मौर्य ने कहा प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से फेल हो गई है। पार्टी कार्यकर्ताओं की खुलेआम हत्या की जा रही है। मांग किया कि इस घटना की जांच कराई जाए। इस मौके पर गौरी शंकर, पूर्व ब्लाक प्रमुख कैलाशनाथ यादव, मंजूर हसन, राजवीर यादव, जेपी यादव अन्य मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें