बिजनेस एक्सपो पार्ट-3 का होगा आयोजन
Jaunpur News - जौनपुर में लायंस क्लब क्षितिज ने एक होटल में बैठक की, जिसमें 5 जनवरी को दिव्यांगजन सहायतार्थ बिजनेस एक्सपो के कार्यक्रमों पर चर्चा की गई। एक्सपो के बैनर, पोस्टर और अन्य सामग्री का विमोचन किया गया।...
जौनपुर। लायंस क्लब क्षितिज ने संस्थाध्यक्ष प्रदीप सिंह के नेतृत्व में नगर के एक होटल में बैठक आयोजित किया। जिसमें प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 5 जनवरी को दिव्यांगजन सहायतार्थ बिजनेस एक्सपो में होने वाले कार्यक्रमों पर चर्चा की गई। एक्सपो पार्ट-3 के बैनर, पोस्टर, कार्ड, बुकलेट्स का विमोचन किया गया। स्टाल, फ़ूड स्टाल, गेम जोन, मनोरंजन, झांकी आदि को अभूतपूर्व बंनाने पर जोर दिया गया। इस बार स्टालों को व अन्य कार्यकर्मो पर पुरस्कार की भी घोषणा की गई । संस्थापक अध्यक्ष शशांक सिंह रानू ने कहा कि बिजनेस एक्सपो एक बहुत ही बड़ा आयोजन है जो बिना सभी के सहयोग के पूर्ण नहीं हो सकता है। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष लायन दिलीप सिंह, निवर्तमान अध्यक्ष धर्मेंद्र सेठ समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।