Lions Club Distributes Blankets to 150 Needy People in Memory of Syama Khan लायंस क्बल मेन ने जरुरतमंदों में बांटा रजाई, Jaunpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsLions Club Distributes Blankets to 150 Needy People in Memory of Syama Khan

लायंस क्बल मेन ने जरुरतमंदों में बांटा रजाई

Jaunpur News - जौनपुर में लायन्स क्लब मेन ने रविवार को भंडारी रेलवे स्टेशन के निकट 150 जरुरतमंदों में रजाई वितरित की। मुख्य अतिथि डा. क्षितिज शर्मा और पूर्व पालिकाध्यक्ष दिनेश टंडन ने इस नेक कार्य में भाग लिया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरMon, 30 Dec 2024 12:37 AM
share Share
Follow Us on
लायंस क्बल मेन ने जरुरतमंदों में बांटा रजाई

जौनपुर। लायन्स क्लब मेन की ओर से स्व. सायमा ख़ान की स्मृति में रविवार को भंडारी रेलवे स्टेशन के निकट शकील अहमद के कैम्प कार्यालय पर 150 जरुरतमंदों में रजाई वितरित किया। रजाई पाकर जरुतरमंद खुशी से झूम उठे। मुख्य अतिथि जीएटी एरिया लीडर डा. क्षितिज शर्मा व पूर्व पालिकाध्यक्ष दिनेश टंडन रहे। यह नेक कार्य अतिथियों व लायन्स के सदस्यों ने अपने हाथों से किया। अतिथियों ने कहा कि जरुरतमंदों की सेवा करना पुण्य का कार्य है। संस्थाध्यक्ष संजय केडिया ने लोगों का स्वागत किया। संयोजक शकील अहमद ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस मौके पर टीबी मुक्त भारत अभियान के मण्डल चेयरमैन सैयद मो. मुस्तफा, कोषाध्यक्ष राम कुमार साहू, डा. मदन मोहन वर्मा, राकेश श्रीवास्तव, सोमेश्वर केसरवानी, परमजीत सिंह, लखन श्रीवास्तव, मदन गोपाल गुप्ता, नीलू सेठ, अरुण त्रिपाठी, राहुल सिंह आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।