Lawyer and Wife Assaulted in BBipur Village FIR Demanded After 2 5 Months अधिवक्ता की पिटाई, मोबाइल और नकदी छीनने का आरोप, Jaunpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsLawyer and Wife Assaulted in BBipur Village FIR Demanded After 2 5 Months

अधिवक्ता की पिटाई, मोबाइल और नकदी छीनने का आरोप

Jaunpur News - जफराबाद, हिन्दुस्तान संवाद। जनाथ ने पुलिस अधीक्षक को दिए प्रार्थनापत्र में आरोप लगाया है कि 24 जून 2025 को रात को 8 बजे अनिल सिंह पुत्र मैनबहादुर सिंह

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरSat, 13 Sep 2025 01:27 AM
share Share
Follow Us on
अधिवक्ता की पिटाई, मोबाइल और नकदी छीनने का आरोप

जफराबाद, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के बीबीपुर गांव के एक अधिवक्ता और उसकी पत्नी को उसके गांव के ही एक व्यक्ति ने ढाई माह पूर्व उसके घर पर आकर मारपीट किया। आरोप है कि उसने पीड़ित से नगदी और मोबाइल फोन भी छीन लिया था। उक्त गांव निवासी संदीप कुमार पुत्र राजनाथ ने पुलिस अधीक्षक को दिए प्रार्थनापत्र में आरोप लगाया है कि 24 जून 2025 को रात को 8 बजे अनिल सिंह पुत्र मैनबहादुर सिंह उनके घर आया। अनिल ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गालियां दी। विरोध करने पर उसने उसे व पत्नी के साथ मारपीट किया। घर का सामान तोड़ दिया।

उसने पीड़ित की जेब से दो हजार रुपये और मोबाइल फोन छीन लिया। शोर सुनकर ग्रामीणों ने बीच-बचाव किया। आरोपी ने जाते समय थाने में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दिया। पीड़ित ने घटना के बाद 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दिया था। पुलिस को देख आरोपी अपने घर से भाग गया। पीड़ित को थाने बुलाया गया। लेकिन घटना के ढाई महीने बाद अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। अब पीड़ित ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।