ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश जौनपुरआग से नगदी समेत लाखों का सामान जलकर राख

आग से नगदी समेत लाखों का सामान जलकर राख

केराकत कोतवाली क्षेत्र के सोहनी गांव के मुसहर बस्ती में शुक्रवार की देर शाम अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गयी। जिससे नगदी सहित लाखों का सामान जल कर राख हो गया। संयोग ही था कि आग जिस समय लगी कोई मड़हे...

आग से नगदी समेत लाखों का सामान जलकर राख
Center,VaranasiSat, 27 May 2017 02:52 PM
ऐप पर पढ़ें

केराकत कोतवाली क्षेत्र के सोहनी गांव के मुसहर बस्ती में शुक्रवार की देर शाम अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गयी। जिससे नगदी सहित लाखों का सामान जल कर राख हो गया। संयोग ही था कि आग जिस समय लगी कोई मड़हे में मौजूद नहीं था। किसी तरह गांव के लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया। क्षेत्र के सोहनी गाव में पन्ना वनवासी के घर शुक्रवार की देर शाम भीषण आग लग गई। आग की चपेट में में घर मे रखा सत्तर हजार नगद, चार मड़हा, एक सगड़ी, एक साइकिल, 5 कुंतल अनाज, 3 सुअर, 3 चौकी जलकर खत्म हो गया। जब तक लोग आग पर काबू पाने का प्रयास करते आग पड़ोस के श्याम सुंदर के मड़हे में भी आग लग गयी। जिससे छह हजार नगद, एक चौकी, 2 कुंतल अनाज, कपड़ा सहित गृहस्थी का सारा सामान जल कर राख हो गया। गांव के लोगो द्वारा तीन घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। पन्ना बनवासी उसकी पत्नी और दो बच्चे ईट भट्ठे पर काम करते हैं। सीजन समाप्त होने के बाद भट्ठा मालिक द्वारा लगभग 70 हजार एडवांस लिया था। पीड़ित पन्ना ने बताया कि दो दिन बाद बेटे के बरक्षा के तैयारी के लिए ईट भठ्ठे से दादनी के रूप में लिया था। घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहंुचे ग्राम प्रधान श्याम विश्वकर्मा द्वारा घटना की जानकारी एसडीएम केराकत को दी गई। एसडीएम के आदेश पर मौके पर हल्का लेखपाल और कानूनगो ने पीड़ित के नुकासन का जायजा लिया और हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें