नहीं बन पाई पांच सौ मीटर की सड़क
Jaunpur News - जौनपुर के चांदपुर वार्ड में पिछले 50 वर्षों से सड़क की कमी है, जिससे 1200 से अधिक लोग परेशान हैं। ऊबड़-खाबड़ रास्तों से गुजरते हुए लोग घायल हो रहे हैं। स्थानीय निवासियों ने अधिकारियों से शिकायत की,...

जौनपुर। शहर के चांदपुर वार्ड को कहने के लिए तो शहरीकरण में शामिल कर दिया गया, लेकिन फिर भी यहां कई दशकों से लोगों को आने जाने के लिए कोई रास्ता नहीं है। जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों का भी ध्यान इस समस्या पर नहीं जा रहा है। लगभग पांच सौ मीटर लंबी सड़क आज तक नहीं बन सकी जिससे लोगों को ऊबड़-खाबड़ रास्ते होकर गुजरना पड़ रहा है। शहर के चांदपुर वार्ड की जेके कॉलोनी-2 में बीते 50 वर्षों से अधिक समय से कोई सड़क नहीं है। इससे लोगों को कच्ची ऊबड़-खाबड़ पगडंडी से होकर आने-जाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।
इस मार्ग सें बड़े-बड़े जानलेवा गड्ढे बन गये हैं और कंकड़-पत्थर हैं जिससे आए दिन लोग गिरकर घायल हो रहे हैं। इस कॉलोनी में करीब 1200 से ज्यादा आबादी निवास करती है। साधना पाठक, शिवानी मिश्रा, ज्योति, नींबूलाल आदि ने बताया कि सड़क की समस्या को लेकर अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से शिकायत भी की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। नगरपालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी पवन कुमार ने बताया कि इस मार्ग का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा जायेगा। इसे कार्य योजना में शामिल किया जायेगा। बजट आने पर इसका निर्माण कराया जायेगा।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




