ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश जौनपुरनवनिर्मित शिव मंदिर से निकाली कलश यात्रा

नवनिर्मित शिव मंदिर से निकाली कलश यात्रा

क्षेत्र के गोबरा गाव स्थित गोमती नदी के किनारे के नवनिर्मित शिव मंदिर की स्थापना और मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा हुई। महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली। बैंडबाजा की धुन पर श्रद्धालु जयकारा लगाते थिरक रहे...

नवनिर्मित शिव मंदिर से निकाली कलश यात्रा
हिन्दुस्तान टीम,जौनपुरSun, 19 Jul 2020 03:03 AM
ऐप पर पढ़ें

क्षेत्र के गोबरा गाव स्थित गोमती नदी के किनारे के नवनिर्मित शिव मंदिर की स्थापना और मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा हुई। महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली। बैंडबाजा की धुन पर श्रद्धालु जयकारा लगाते थिरक रहे थे। मंगलवार को भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

गोबरा गांव के रहने वाले पश्चिम बंगाल के दूध व्यवसायी भोला यादव के सहयोग से गाव में 25 लाख रुपए की लागत से शिव मंदिर की स्थापना की गई। मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा पर पूजा-अर्चना हुआ। समापन पर महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली। इस दौरान भक्ति संगीत के कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। कलाकारों ने भक्तिगीतों से सभी को मुग्ध कर दिया। मंदिर के निर्माणकर्ता भोला यादव ने बताया कि मंगलवार को भंडारा किया जाएगा। इस अवसर पर रामजीत यादव, रामजनम यादव, दिनेश यादव, चंदन यादव, रामनवल, बल्ली यादव आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें