राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में ज्योति का हुआ सम्मान
फोटो 03 जौैनपुर, संवाददाता उच्च प्राथमिक विद्यालय बीवनमऊ की सहायक अध्यापिका ज्योति सिंह ने राज्य स्तर पर जनपद का मान बढ़ाया है। 23 अगस्त को राज्य...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,जौनपुरThu, 25 Aug 2022 01:10 AM
ऐप पर पढ़ें
जौनपुर, संवाददाता
उच्च प्राथमिक विद्यालय बीवनमऊ की सहायक अध्यापिका ज्योति सिंह ने राज्य स्तर पर जनपद का मान बढ़ाया है। 23 अगस्त को राज्य शैक्षिक,अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद लखनऊ की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय कला, क्राफ्ट एवं पपेट्री प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए ज्योति सिंह को उत्कृष्ट शिक्षण अधिगम सामाग्री के लिए सम्मानित किया गया। ज्योति ने शून्य निवेश आधारित अभीष्ट अधिगम निष्पत्ति की संकल्पना को पेश की थी। जिसे निदेशालय की टीम ने काफी सराहा था। जनपद को मिले इस सम्मान के लिए प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अमित सिंह समेत अन्य ने खुशी व्यक्त किया है।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
