ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश जौनपुरजेसीआई पदाधिकारियों ने किया रक्तदान

जेसीआई पदाधिकारियों ने किया रक्तदान

जौनपुर। संवाददाता जेसीआई जौनपुर के अध्यक्ष गौरव सेठ की अध्यक्षता में विश्व रक्तदान दिवस...

जेसीआई पदाधिकारियों ने किया रक्तदान
हिन्दुस्तान टीम,जौनपुरMon, 14 Jun 2021 03:20 AM
ऐप पर पढ़ें

जौनपुर। संवाददाता

जेसीआई जौनपुर के अध्यक्ष गौरव सेठ की अध्यक्षता में विश्व रक्तदान दिवस की पूर्व संध्या पर लाइनबाजार स्थित ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आायोजन किया गया।

सिद्धि विनायक ज्वेलर्स की तरफ से आयोजित इस शिविर में संस्था के पदाधिकारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। पूर्व मंडल अध्यक्ष राधेरमण जायसवाल ने बताया कि रक्त कोशिकाएं 120 दिन तक जीवित रहती हैं। इसलिए सभी को तीन महीने के अंतराल पर रक्तदान अवश्य करना चाहिए। निवर्तमान मंडल अध्यक्ष आलोक सेठ ने बताया कि रक्त केवल मानव शरीर में ही बनता है। व्यक्ति के रक्तदान से तीन जीवन बचाया जा सकता है। पूर्व अध्यक्ष कृष्ण कुमार जायसवाल, शशांक सिंह रानू, संजय गुप्ता, निवर्तमान अध्यक्ष धर्मेंद्र सेठ ने भी अपना अपना विचार व्यक्त किया। अध्यक्ष गौरव सेठ, पूर्व अध्यक्ष संतोष अग्रहरि, राकेश सोनी, साजिद सिद्दीकी, अजय नाथ जायसवाल, अंकित सिंह, जसवंत सोनी, श्रवण कुमार, नंदलाल, अमित ने रक्तदान किया। इस मौके पर विशाल वर्मा, उत्कर्ष सेठी, रमेश श्रीवास्तव, अतुल जायसवाल, सौरभ बरनवाल, प्रदीप जायसवाल, दिलीप सिंह, संतोष मेडिकल, प्रदीप सिंह, हफीज शाह आदि रहे। संचालन सचिव विशाल तिवारी ने किया। आशुतोष जायसवाल ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें