सर्राफा एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने ली शपथ
Jaunpur News - फोटो... 06संयोजक रवि सर्राफा ने नव चयनित पदाधिकारियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि कोई भी संगठन समूह से चलता है। यह संगठन समाज के लि

जौनपुर, संवाददाता । जौनपुर सर्राफा एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह रविवार को शहर के रासमंडल स्थित एक मैरिज हॉल में आयोजित किया गया। इसमें मुख्य अतिथि वाराणसी मंडल संगठन के संयोजक रवि सर्राफा ने नव चयनित पदाधिकारियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि कोई भी संगठन समूह से चलता है। यह संगठन समाज के लिए पूरी मजबूती से काम करेगा। जहां भी जरूरत होगी, संगठन साथ खड़ा मिलेगा। इस मौके पर शपथ लेने वालों में जिलाध्यक्ष अमर जौहरी, जिला प्रभारी महेंद्र सेठ, महामंत्री अश्विनी बैंकर्स, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार वर्मा रहे। इसी क्रम में क्षेत्र प्रभारी बदलापुर धनंजय सेठ, महाराजगंज अरविंद सेठ, मुंगरा बादशाहपुर सुरेश सोनी, मड़ियाहूं संतोष प्रताप सेठ, खेतासराय प्रदीप सेठ, शाहगंज राम पलट सेठ, त्रिलोचन बाजार एवं जलालपुर अनुराग सेठ, केराकत शुभ सेठ तथा खुटहन पटेला से विनोद सोनी को शपथ दिलाई गई। मंत्री पद के लिए अनंत मोदनवाल, अंशू सेठ, अजय सेठ, संजय सेठ, सुरेश सेठ, संगठन मंत्री उदय सेठ, मीडिया प्रभारी सूरज सेठ, विधि सलाहकार सुजीत वर्मा व सलाहकार मंत्री अशोक सेठ ने पद की शपथ ली। नवचयनित अध्यक्ष अमर जौहरी ने कहा कि जिस उम्मीद एवं विश्वास के साथ स्वर्ण व्यवसाइयों ने जिम्मेदारी सौंपी है, उस पर पूरी तरह से खरा उतरने का प्रयास करेंगे। प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चंद्र यादव के प्रतिनिधि रूप में श्याम मोहन अग्रवाल ने कहा कि एकता में बल है। सर्राफ व्यवसाई की तरक्की एवं विकास में किसी भी प्रकार की कोई बाधा नहीं आने दी जाएगी। इस मौके पर डॉ.रामसूरत मौर्य, एसोसिएशन के संरक्षक अशोक बैंकर्स, विमल सिंह, उमाशंकर सेठ, अनिल कुमार सेठ, जय प्रकाश सेठ, कृष्ण कुमार सेठ, अमर सेठ, पंकज सेठ, मोती सेठ, दिलीप सेठ, सौरव बैंकर, राजेन्द्र सेठ, सूरज सोनी, धीरज सोनी, सुनील सेठ, अनूप सेठ अन्य रहे। संचालन कृष्ण कुमार सेठ व आभार ज्ञापन मीडिया प्रभारी सूर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।