ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश जौनपुरजौनपुर : पूर्व सांसद धनंजय सिंह व समर्थकों पर मुकदमा

जौनपुर : पूर्व सांसद धनंजय सिंह व समर्थकों पर मुकदमा

-रैली निकालते वक्त नियमों की अनदेखी का आरोप -शंकरमंडी चौकी प्रभारी की तहरीर...

जौनपुर : पूर्व सांसद धनंजय सिंह व समर्थकों पर मुकदमा
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,जौनपुरWed, 01 Nov 2023 12:30 AM
ऐप पर पढ़ें

जौनपुर, संवाददाता।
कोतवाली पुलिस ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह और उनके समर्थकों के खिलाफ मंगलवार की शाम को मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि गाइडलाइन को दरकिनार कर रैली निकाल रहे थे।

थाना कोतवाली क्षेत्र के शंकरमंडी चौकी प्रभारी कंचन पांडेय ने तहरीर देकर बताया कि मंगलवार को दिन में लगभग नौ बजे पूर्व सांसद धनंजय सिंह अपने समर्थकों के साथ मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज से जन एकता रैली निकाल रहे थे। दस दौरान सर्वोच्च न्यायालय और शासन की गाइडलाइन का पालन नहीं किया गया। आरोप है कि तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाकर ध्वनि प्रदूषण फैलाया गया। कोतवाली पुलिस पुलिस ने धारा 188 व ध्वनि प्रदूषण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है। पुलिस मामले की विवेचना करने में जुटी है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें