सामूहिक विवाह में पहुंचे जलशक्ति मंत्री ने वर-वधू को दिया आशीर्वाद
सल्तनत बहादुर इंटर कालेज में आयोजित बदलापुर महोत्सव के पहले दिन मंगलवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 251 जोड़े का विवाह सम्पन्न...
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,जौनपुरTue, 01 Nov 2022 03:10 PM
ऐप पर पढ़ें
बदलापुर जौनपुर,हिंदुस्तान संवाद।
सल्तनत बहादुर इंटर कालेज में आयोजित बदलापुर महोत्सव के पहले दिन मंगलवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 251 जोड़े का विवाह सम्पन्न हुआ। जिसे क्षेत्र के 21 आचार्यों ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सम्पन्न कराया। इस दौरान कलाकारों द्वारा विवाह गीत गाकर महोत्सव को जीवंत बनाया गया। इस दौरान जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने विधायक रमेशचंद्र मिश्र के साथ मंडप में पहुंचकर वर-वधू को उपहार भेंट किया। साथ में अभय चैतन्य स्वामी मौनी जी महराज सगरा आश्रम अमेठी भी उपस्थित रहे। यह विधायक रमेशचंद्र मिश्र द्वारा आयोजित चौथे महोत्सव का दूसरा सामूहिक विवाह का कार्यक्रम है।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
