Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsInternational Photography Day Celebrated at Veer Bahadur Singh Purvanchal University

मोबाइल ने सबको फोटोग्राफी की तकनीकी से जोड़ा : प्रो.मनोज मिश्र

Jaunpur News - फोटो...04 जनसंचार विभाग में मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय फोटोग्राफी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विभाग के विद्यार्थियों ने अपने मोबाइल फोन से विश्वविद्यालय

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरWed, 20 Aug 2025 02:04 AM
share Share
Follow Us on
मोबाइल ने सबको फोटोग्राफी की तकनीकी से जोड़ा : प्रो.मनोज मिश्र

जौनपुर, संवाददाता। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग में मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय फोटोग्राफी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विभाग के विद्यार्थियों ने अपने मोबाइल फोन से विश्वविद्यालय के विभिन्न स्थानों पर फोटोग्राफी की और शिक्षकों ने उन्हें फोटोग्राफी की बारीकियों और तकनीकी पक्ष के बारे में जानकारी दी। जनसंचार विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर मनोज मिश्र ने कहा कि आज मोबाइल ने हर व्यक्ति को फोटोग्राफी की तकनीकी से सीधे जोड़ दिया है। डिजिटल तकनीकी के कारण गांव देहात की फोटो भी अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहुंच रही हैं। उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक स्थलों और घटनाओं की वास्तविकता को बहुत कुछ तस्वीरें ही बयां कर देती हैं।

फोटोग्राफी करते समय सामाजिक सरोकारों और मानवीय संवेदनाओं का भी ख्याल रखना चाहिए। जनसंचार विभाग के शिक्षक डॉ. दिग्विजय सिंह राठौर ने कहा कि जीवन में सुख-दुख के पल फोटो के माध्यम से याद आते रहते हैं। फोटोग्राफी एक कला है, एक बेहतरीन फोटो कैप्चर करने के लिए कैमरे के पीछे की आंख बहुत महत्वपूर्ण होती है। डॉ. सुनील कुमार ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय फोटोग्राफी दिवस केवल तस्वीरों का उत्सव नहीं, बल्कि संवेदनाओं और क्षणों को अमर करने की साधना है। यह दिन याद दिलाता है कि कैमरा सिर्फ उपकरण नहीं, बल्कि दृष्टि और भावनाओं का दर्पण है। इस मौके पर डॉ. चन्दन सिंह, डॉ. सुरेन्द्र यादव, अमित मिश्र समेत विद्यार्थी उपस्थित रहे।