कैफियात में उचक्कों ने यात्री को नीचे फेंका
कैफियात एक्सप्रेस में रविवार को मोबाइल फोन छीनने के प्रयास में उचक्कों ने यात्री को नीचे फेंक दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों की सूचना पर जीआरपी ने घायल यात्री को राजकीय चिकित्सालय में...
कैफियात एक्सप्रेस में रविवार को मोबाइल फोन छीनने के प्रयास में उचक्कों ने यात्री को नीचे फेंक दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों की सूचना पर जीआरपी ने घायल यात्री को राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना के बाद उचक्के फरार हो गए।
शनिवार शाम छह बजे आजमगढ़ से दिल्ली जा रही कैफियात एक्सप्रेस के बोगी नंबर एस 3 में मुबारकपुर (आजमगढ़) में अंबारी सठियांव गांव निवासी 47 वर्षीय गुलाब चन्द्र यात्रा कर रहे थे। ट्रेन शाहगंज से आउटर से कुछ आगे बढ़ी ही थी कि उनके मोबाइल फोन किसी का कॉल आया। वह गेट पर खड़ा होकर बात करने लगे। इस बीच, उचक्कों ने उसका मोबाइल फोन छीनने का प्रयास किया। विरोध करने पर हाथापाई हुई। इस दौरान उचक्कों ने उसे ट्रेन से नीचे फेंक दिया। घटना देख आस-पास के लोग मौके पर पहुंच गए। लोगों की सूचना पर पहुंची जीआरपी ने घायल यात्री को अस्पताल पहुंचाया। हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
