Implementation of Samarth Portal Discussed at Veer Bahadur Singh Purvanchal University समर्थ पर शिक्षक अपडेट करें प्रोफाइल: कुलपति , Jaunpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsImplementation of Samarth Portal Discussed at Veer Bahadur Singh Purvanchal University

समर्थ पर शिक्षक अपडेट करें प्रोफाइल: कुलपति

Jaunpur News - विश्वविद्यालय में समर्थ की प्रगति को लेकर हुई बैठक को कुलपति प्रो. वंदना सिंह की अध्यक्षता में समर्थ पोर्टल के क्रियान्वयन एवं प्रगति को लेकर अधिकारिय

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरWed, 25 Dec 2024 12:21 AM
share Share
Follow Us on
समर्थ पर शिक्षक अपडेट करें प्रोफाइल: कुलपति

जौनपुर,संवाददाता। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति सभागार में मंगलवार को कुलपति प्रो. वंदना सिंह की अध्यक्षता में समर्थ पोर्टल के क्रियान्वयन एवं प्रगति को लेकर अधिकारियों एवं विभागाध्यक्षों की बैठक हुई। समर्थ पोर्टल के विभिन्न मॉड्यूल पर कुलपति विस्तार से प्रभारियों से चर्चा की। कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने कहा कि समर्थ पर परिसर के शिक्षक आंतरिक एवं प्रायोगिक परीक्षा के अंक अपलोड करें। समर्थ पर शिक्षकों के प्रोफाइल को भी अपडेट करने का निर्देश दीं। उन्होंने गवर्नेंस मॉड्यूल की समीक्षा की। इसके साथ ही समर्थ पोर्टल के अन्य मॉड्यूल की प्रगति के लिए संबंधित प्रभारियों से बिन्दुवार चर्चा की। कुलसचिव महेंद्र कुमार ने कहा कि समर्थ पोर्टल से उच्च शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण बदलाव आ रहे हैं। इसका लाभ शिक्षकों और विद्यार्थियों को सीधे तौर पर मिलेगा। उन्होंने कहा कि समर्थ पोर्टल के क्रियान्वयन में किसी को कोई समस्या आती है तो उसे शीघ्र दूर किया जाएगा। गौरतलब है कि समर्थ शिक्षा मंत्रालय की ओर से सूचना और संचार प्रौद्योगिकी के माध्यम से शिक्षा पर राष्ट्रीय मिशन के तहत शुरू की गई एक पहल है। जिसका उद्देश्य विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षा संस्थानों को छात्रों, कर्मचारियों और अन्य हितधारकों के लिए सेवाओं की योजना, प्रबंधन, वितरण और निगरानी के लिए एक डिजिटल ढांचे के माध्यम से सक्षम बनाना है। इस अवसर पर वित्त अधिकारी संजय कुमार राय, परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनोद कुमार सिंह, प्रो. अजय द्विवेदी, प्रो. अजय प्रताप सिंह, प्रो. मनोज मिश्र, प्रो. राजेश शर्मा आदि लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।