ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश जौनपुरहोमगार्डों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

होमगार्डों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

उत्पीड़न के खिलाफ सोमवार को होमगार्डों का एक प्रतिनिधि मंडल डीएम सर्वज्ञ राम मिश्र व एसपी शैलेश कुमार पांडेय से मिला। होमगार्ड के इन जवानों ने अपनी मांगों के संबंध में एक मांग पत्र सौंपा। जिसमें...

होमगार्डों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
हिन्दुस्तान टीम,जौनपुरTue, 13 Jun 2017 12:30 AM
ऐप पर पढ़ें

उत्पीड़न के खिलाफ सोमवार को होमगार्डों का एक प्रतिनिधि मंडल डीएम सर्वज्ञ राम मिश्र व एसपी शैलेश कुमार पांडेय से मिला। होमगार्ड के इन जवानों ने अपनी मांगों के संबंध में एक मांग पत्र सौंपा। जिसमें बताया कि जिले भर में करीब 70 की संख्या में होमगार्ड तैनात हैं लेकिन तैनाती किए जाने में भेदभाव किया है। शहरी इलाके की अपेक्षा गांव वालों की ड्यूटी कम लगाई जाती है। उपस्थित हरेन्द्र प्रताप यादव,प्रदीप दुबे, सन्तोष पांडेय, विकास मौर्य ने उपस्थित अधिकारियों को बताया कि पिछले विधानसभा चुनाव में ड्यूटी के बाद से तैनाती नहीं की जा रही है। जबकि अन्य लोगों को शहर के विभिन्न चौराहों पर ट्रैफिक संचालन में लगाया जा रहा है। जिलाधिकारी श्री मिश्र ने उपस्थित जवानों को भरोसा दिया कि उन्हें शीघ्र ही न्याय मिलेगा। जिला कमांडेन्ट द्वारा ड्यूटी किन परिस्थितियों में और क्यों नहीं लगाई गई, इस संबंध में शीघ्र ही विभागीय अधिकारी से पूछताछ की जायेगी। जरूरत पड़ने पर उनकी ड्यूटी लगाई जायेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें