ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश जौनपुरबनकट गांव में पहुंची स्वास्थ्य टीम

बनकट गांव में पहुंची स्वास्थ्य टीम

बनकट (मझलाडीह) गांव में पिछले 15 दिनों से बुखार से पीडि़त मरीजों का हाल जानने स्वास्थ्य विभाग की टीम शुक्रवार को सीएचसी अधीक्षक डा. अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में पहुंचकर इलाज शुरू कर दी है। टीम ने...

बनकट गांव में पहुंची स्वास्थ्य टीम
बरसठी। हिन्दुस्तान संवादFri, 21 Sep 2018 07:52 PM
ऐप पर पढ़ें

बनकट (मझलाडीह) गांव में पिछले 15 दिनों से बुखार से पीडि़त मरीजों का हाल जानने स्वास्थ्य विभाग की टीम शुक्रवार को सीएचसी अधीक्षक डा. अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में पहुंचकर इलाज शुरू कर दी है। टीम ने पीडि़त लोगों का खून जांच कर आवश्यक दवा दी। गांव में दवा का छिड़काव भी कराया। इस गांव में 10 दिन पहले 38 वर्षीय वंदना पत्नी सुरेंद्र दुबे की डेंगू से मौत हो गयी थी।

गांव में बुखार से 18 वर्षीय शुभम दुबे पुत्र कमलेश दुबे, 18 वर्षीय विकास गौड़ पुत्र अरविंद, 50 वर्षीय विजय प्रकाश, 35 वर्षीय रणजीत पुत्र कैलाश नाथ, 05 वर्षीय युवराज पुत्र सन्तोष, 50 वर्षीय राजेन्द्र प्रसाद, 30 वर्षीय अनिता पत्नी सन्तोष, 40 वर्षीय संगीता पत्नी अरविंद, 60 वर्षीय द्वारिका, 05 वर्षीय ऋतु पुत्री जयप्रकाश, 03 वर्षीय आयुषी पुत्री नीरज,16 वर्षीय काजल पुत्री राकेश कुमार पीडि़त हैं। 

गांव से अस्पताल दूर होने के कारण लोग बेहतर इलाज के लिए भदोही जिले के सुरियावां स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में ईलाज करवा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोई भी राहत कार्य ग्रामीणों को नहीं मिल सका। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सा अधीक्षक डा. अजय सिंह ने कहा कि डेंगू से मौत नहीं हुई है। हमने सभी बुखार पीडि़त मरीजों के खून की जांच करायी है किसी मे डेंगू पाजिटिव नहीं मिला है। सभी को जरूरी दवा दी गयी और अगल-बगल जमा पानी में दवा का छिड़काव कर बचाव के उपाय बताए गए। टीम यहां नजर रखे हुए है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें