ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश जौनपुरआग लगने से दो लाख का सामान जलकर राख

आग लगने से दो लाख का सामान जलकर राख

नौपेड़वा (जौनपुर)। संवाददाता स्थानीय बाजार में रुई कारोबारी के घर में गुरुवार...

आग लगने से दो लाख का सामान जलकर राख
हिन्दुस्तान टीम,जौनपुरThu, 02 Dec 2021 06:40 PM
ऐप पर पढ़ें

नौपेड़वा (जौनपुर)। संवाददाता

स्थानीय बाजार में रुई कारोबारी के घर में गुरुवार को आग लग गयी। जिसमें बड़े पैमाने पर रुई व अन्य सामान जलकर राख हो गया। दमकल कर्मियों के आने से पूर्व अगल-बगल के दुकानदारों द्वारा चलाये गए समरसेबुल से आग पर काबू पाया गया। लेकिन इसके पहले तक करीब दो लाख से अधिक कीमत की रुई व अन्य सामान जलकर राख हो गया।

बाजार निवासी दिलीप अग्रहरि की हनुमान मंदिर के सामने दुकान व घर है। दिलीप रुई के कारोबारी के साथ धुनाई का भी कार्य करतें है। करीब दस बजे रुई रखें स्थल पर धुंआ उठता देख लोग शोर मचाने लगे। कुछ पल में ही अफरातफरी मच गई। देखते-देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। अगल बगल के दुकानदारों ने समरसेबुल चलाकर आग बुझाने का कार्य शुरू कर दिया। उधर लोगों ने दमकल विभाग को भी फोन पर सूचना दी। थोड़ी ही देर में एसओ दिब्य प्रकाश सिंह व दमकल टीम भी मौके पर पहुंच गई। दिलीप ने बताया कि आग लगने का कारण नही पता चल सका।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें