विदेश भेजने के नाम पर 3.40 लाख की ठगी
Jaunpur News - - पीड़ित ने लगाया आरोप: पैसे लेने के बाद थमा दिया फर्जी वीजा मामला प्रकाश में आया है। पीड़ितों ने इसकी शिकायत मुंगराबादशाहपुर थाने में की है।उसी आधार

मुंगराबादशाहपुर, हिन्दुस्तान संवाद। विदेश भेजने के नाम पर दो लोगों से 3 लाख 40 हजार रुपये लेकर फर्जी बीजा थमाए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ितों ने इसकी शिकायत मुंगराबादशाहपुर थाने में की है।उसी आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष को दी गई तहरीर में पीड़ित विनोद कुमार बिंद पुत्र छोटे लाल बिंद निवासी पुरऊपुर थाना मुंगराबादशाहपुर ने बताया है कि वह एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बाभनपुर थाना मुंगराबादशाहपुर गया था। जहां उसकी मुलाकात नटवरलाल बिंद पुत्र जयराम बिंद निवासी फत्तूपुर निस्फी थाना मुंगराबादशाहपुर से हुई। जो विदेश में नौकरी दिलाने की बात करते हुए कहा कि मैं लोगों को विदेश में नौकरी दिलाने का काम करता हूं।
यदि आप लोग चाहे तो आप लोगों को भी विदेश में नौकरी दिला दिया जाएगा। कथित नटवरलाल ने अपने शब्दजालों में फंसा कर विदेश जाने के लिए पासपोर्ट और बीजा बनवाने के लिए एक लाख 90 हजार तथा उसके मौसी के लड़के श्रीराम बिंद पुत्र लाल चंद बिंद निवासी पिडौना थाना फूलपुर प्रयागराज से एक लाख 50 हजार रुपए लेकर कुछ दिन बाद कूटरचित बीजा बनाकर दे दिया। पीड़ितों ने बताया है कि जब वह वीजा की सत्यता की जानकारी की तो पता चला कि फर्जी है। अपने को ठगा महसूस कर पीड़ितों ने थानाध्यक्ष को लिखित तहरीर देकर आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की है। इस सम्बन्ध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष केके सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है मामले की जांच कर कार्यवाही की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




