ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश जौनपुरजंगली जानवर के हमले में चार ग्रामीण घायल

जंगली जानवर के हमले में चार ग्रामीण घायल

सिकरारा थाना क्षेत्र के सोनपुरा गांव में दो दिन से तेंदुए को लेकर दहशत बना हुआ है। निषाद बस्ती के चार लोगों को किसी जंगली जानवर ने हमला कर घायल कर दिया है। लोग विश्वास के साथ कह रहे है कि तेंदुआ ने...

जंगली जानवर के हमले में चार ग्रामीण घायल
हिन्दुस्तान टीम,जौनपुरTue, 11 Feb 2020 12:07 AM
ऐप पर पढ़ें

सिकरारा थाना क्षेत्र के सोनपुरा गांव में दो दिन से तेंदुए को लेकर दहशत बना हुआ है। निषाद बस्ती के चार लोगों को किसी जंगली जानवर ने हमला कर घायल कर दिया है। लोग विश्वास के साथ कह रहे है कि तेंदुआ ने हमला किया है। वन विभाग के लोग मौके पर पहुंच गए। ड्रोन कैमरे की मदद से खोजबीन में जुटे रहे। लेकिन कही भी न तो वह हमला करने वाला जंगली जानवर दिखा और न ही तेंदूआ। वैसे रविवार को देर रात डीएफओ अपनी टीम के साथ गांव में डटे रहे । पैरों के निशान को देख वन विभाग के अधिकारी यह मान रहे है तेंदूआ हो सकता है। रात भर गांव में पटाखे छोड़े गए। जागते रहो की आवाज तथा हाथ में लाठी-डंडे लेकर लोग पूरी रात गांव में घूम रहे थे। सोमवार को सुबह वन विभाग तथा सिकरारा पुलिस की सामूहिक टीम मौके पर पहुंच गयी। ड्रोन कैमरा से दोपहर तक खोजते रहे । लेकिन कही पता नही चला। इस दौरान गांव के तथा आसपास के लोगों की काफी भीड़ रही । सरपत के झुरमुटो में लोगों ने आग लगा दी लेकिन कही कुछ पता नही चला । घायलों में 38 वर्षीय विशाल, 38 वर्षीय रामसेवक, 58 वर्षीय महेंद्र यादव,17 वर्षीय नमक निषाद के उपर जानवर ने हमला किया था। जिसमें चारों घायल हो गए। चारों को जिला अस्पताल में इलाज हुआ। वही पैरों के पड़े निशान से वन विभाग की टीम ने तेंदुआ होने की बात मानी है वही पूछने पर डीएफओ एपी पाठक ने बताया कि तेंदुआ पकड़ने के लिए लखनऊ तथा कानपुर से भी टीम बुलाने का प्रयास किया जा रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें