ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश जौनपुर16 स्मार्टफोन के साथ चार चोर गिरफ्तार

16 स्मार्टफोन के साथ चार चोर गिरफ्तार

मौका देखकर पलक झपकते मोबाइल उड़ा देने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश करने में स्वाट टीम और र्सिवलांस सेल की मदद से खेतासराय पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। शुक्रवार को कस्बा में घूम रहे गिरोह के चार...

16 स्मार्टफोन के साथ चार चोर गिरफ्तार
हिन्दुस्तान टीम,जौनपुरFri, 16 Nov 2018 10:39 PM
ऐप पर पढ़ें

मौका देखकर पलक झपकते मोबाइल उड़ा देने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश करने में स्वाट टीम और र्सिवलांस सेल की मदद से खेतासराय पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। शुक्रवार को कस्बा में घूम रहे गिरोह के चार सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उनके पास से नामी गिरामी कंपनियों के 16 कीमती मोबाइल बरामद हुए। पकड़े गये आरोपितों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान न्यायालय भेज दिया गया।

प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा ने बताया कि मोबाइल चोरी करने का गिरोह शाहगंज र्सिकल में काफी दिनों से सक्रिय था। पुलिस ऐसे गिरोह की कई दिनों से तलाश कर रह रही थी। र्सिवलांस सेल के जरिए पकड़े गये आरोपितों की खेतासराय कस्बा में होने की जानकारी मिली। पुलिस ने र्सिवलांस सेल और स्वाट टीम के साथ कस्बे में नाकाबंदी करके चार लोगों को दबोच लिया। तलाशी के दौरान चारों आरोपितों के पास कुल 16 स्मार्टफोन बरामद हुए। पकड़े गये आरोपितों में खुटहन थाना क्षेत्र के गभिरन निवासी बन्दिेश उर्फ बड़कऊ यादव पुत्र कपिलदेव यादव, मनीष मौर्य पुत्र रामचेत मौर्य इसी थाना क्षेत्र के रानीपुर निवासी सौरभ बेनबंशी पुत्र प्यारेलाल और सराख्वाजा थाना क्षेत्र के नगहटी निवासी विशाल सिंह पुत्र सुभाष सिंह बताये जा रहे हैं। गिरोह को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा, उपनिरीक्षक संतोष शुक्ला, कांस्टेबल रिजवान अहमद, कांस्टेबल विरेन्द्र यादव, र्सिवलांस प्रभारी अगमदास, स्वाट टीम प्रभारी, अजीत सिंह, प्रदीप कुमार यादव, क्राइम ब्रांच,सुशील सिंह, अजय जयसवाल, अमर सिंह समेत अन्य पुलिस कर्मी शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें