ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश जौनपुरसमितियों पर खाद न होने की वजह से किसान परेशान

समितियों पर खाद न होने की वजह से किसान परेशान

सुइथाकला (जौनपुर)। हिन्दुस्तान संवाद साधन सहकारी समितियों पर डीएपी न मिलने से...

समितियों पर खाद न होने की वजह से किसान परेशान
हिन्दुस्तान टीम,जौनपुरSun, 05 Dec 2021 05:10 PM
ऐप पर पढ़ें

सुइथाकला (जौनपुर)। हिन्दुस्तान संवाद

साधन सहकारी समितियों पर डीएपी न मिलने से किसान परेशान है। मजबूरी में बाजार से लोगों को मंहगे दाम पर डीएपी खरीदना पड़ रहा है। क्षेत्रीय किसानों ने जिलाधिकारी से मांग किया कि समितियों पर डीएपी मुहैया करवाने की कार्रवाई करें। जिससे की किसानों को राहत मिले।

तहसील शाहगंज के विकास खंड सुइथाकला में कुल आठ सहकारी समितियां है। मौजूदा समय में एक भी साधन सहकारी समिति पर डीएपी और एनपीके खाद नही है। किसान गेहूं की फसल की बुआई को लेकर हलकान है। किसानों की माने तो समय से खाद न मिलने के कारण बोबाई पिछड़ रही है।

किसान सरायमोहद्वीनपुर, रामनगर, अर्सिया ,गुडबडी ,रूधौली, गलगला शहिद में खाद बेंचने वाले दुकानदारों से महंगे दामो पर डीएपी खाद खरीदने को मजबूर है। साधन सहकारी समिति अर्सिया के सचिव सभाजीत वर्मा ने बताया कि कुछ दिन पहले डीएपी और एनपीके आई थी उसे बांट दिया गया। एक या दो दिन में फिर खाद आ जाएगी। उपजिलाधिकारी शाहगंज नीतीश सिंह ने बताया कि जो दुकानदार डीएपी व एनपीके महंगे दाम पर बेच रहे है उस दुकानदार के खिलाफ कठोर कार्यवाई करते मुकदमा पंजीकृत कराया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें