समस्याओं को लेकर भाकियू ने किया प्रदर्शन
Jaunpur News - सतहरिया में भारतीय किसान यूनियन ने किसानों और मजदूरों की समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री को सात सूत्री मांग पत्र सौंपा गया, जिसमें छुट्टा पशुओं से मुक्ति, स्मार्ट मीटर लगाना और बंद...

सतहरिया। मुंगराबादशाहपुर ब्लाक मुख्यालय पर गुरुवार को भारतीय किसान यूनियन ने किसानों, मजदूरों और गरीबों की समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री को संबोधित सात सूत्री मांग पत्र खण्ड विकास अधिकारी सूर्यकांत पाण्डेय को सौंपा। किसानों को छुट्टा पशुओं से मुक्ति दिलाने, किसानों की मांगें पूरी करने, स्मार्ट मीटर के साथ चेकिंग मीटर लगाने, ब्लॉक क्षेत्र के सभी बन्द पड़े इंडिया मार्का हैंड पंपों की मरम्मत कराने की मांग की। अध्यक्षता संगठन मंत्री चंद्रबली बिंद और संचालन युवा विंग के जिलाध्यक्ष सुनील यादव ने किया। मौके पर प्रदेश सचिव राजनाथ यादव, तारा देवी , राजकुमार पटेल, गंगा प्रसाद यादव, राकेश चंद्र मौर्य जिला प्रभारी, राजबली यादव समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




