Family Accuses Doctor of Negligence After Patient s Death in Jaunpur Hospital पिता की मौत के लिए डाक्टर को ठहराया जिम्मेदार, Jaunpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsFamily Accuses Doctor of Negligence After Patient s Death in Jaunpur Hospital

पिता की मौत के लिए डाक्टर को ठहराया जिम्मेदार

Jaunpur News - जौनपुर के एक अस्पताल में चिकित्सक पर गंभीर आरोप लगे हैं। एक परिजन ने जिलाधिकारी को शिकायत की है कि 23 मार्च को भर्ती कराए गए पिता की 25 मार्च को चिकित्सक ने ठीक होने की जानकारी दी, लेकिन उसी दिन उनकी...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरWed, 26 March 2025 03:33 PM
share Share
Follow Us on
पिता की मौत के लिए डाक्टर को ठहराया जिम्मेदार

जौनपुर। नगर के एक हॉस्पिटल के चिकित्सक के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए परिजनों ने डीएम से शिकायत की। बुधवार को सुभाष चंद्र सरोज पुत्र प्यारेलाल सरोज निवासी फूलपुर थाना लाइन बाजार ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि 23 मार्च की सुबह अस्पताल में अपने पिता को भर्ती कराया था। 25 मार्च की शाम चिकित्सक ने कहा कि मरीज की हालत अब बिल्कुल ठीक है आप इन्हें घर ले जाइए। अस्पताल के मैनेजर ने 12000 जांच के लिए जमा करवाया। उन्होंने कहा कि इसके अलावा कुछ अतिरिक्त जांचे होगी उसमें दवाई इलाज का भी खर्च जुड़ेगा। अभी यह सब बात हो रही थी कि प्यारेलाल सरोज की मौत हो गई। मृतक की डेड बॉडी जिला अस्पताल के मर्चरी हाउस में रखी है। सुभाष सरोज का आरोप है कि पिता की मृत्यु डॉक्टर की लापरवाही के कारण हुई है। जिलाधिकारी से जांच कराने की मांग की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।