ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश जौनपुरभीषण गर्मी से हर कोई परेशान

भीषण गर्मी से हर कोई परेशान

तेज गर्मी और चिलचिलाती धूप से इस समय इंसान और जानवर हर कोई परेशान है। तेज धूप और लू के थपेड़ो से बचने के लिये दोपहर होते-होते इंसान घरों में घुस जा...

भीषण गर्मी से हर कोई परेशान
हिन्दुस्तान टीम,जौनपुरSat, 10 Jun 2023 02:01 PM
ऐप पर पढ़ें

जौनपुर। तेज गर्मी और चिलचिलाती धूप से इस समय इंसान और जानवर हर कोई परेशान है। तेज धूप और लू के थपेड़ो से बचने के लिये दोपहर होते-होते इंसान घरों में घुस जा रहे है। पशु पक्षी पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं। गर्मी से निजात पाने के लिए इंसान और जानवर सभी प्रयासरत हैं। यह विकास खंड मछलीशहर के गांव बामी का सुबह सात बजे का दृश्य है जहां दिन चढ़ने पर धूप निकल आई है। ऊपर से तीक्ष्ण धूप के बावजूद जमीन की नमी से कुत्तों को ऐसी तरावट मिल रही हैं कि ऊपर की धूप बेअसर है।पूरी रात सोने के बावजूद कुत्तों की निद्रा टूटने का नाम नहीं ले रही है। तेज धूप धान के अंकुरण पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रही है।धान की नर्सरी में बराबर नमी बनाय रखने के लिए बार- बार सिंचाई की जरूरत पड़ रही हैं।प्यास से व्याकुल आवारा पशु और नीलगाय सुबह-शाम मौका मिलने पर पानी पीने के लिए धान की नर्सरी पर हमलावर होते हैं।किसान इनसे बचने के लिए धान की नर्सरी डालने से पहले ही खेत में बाड़ लगा देते हैं लेकिन कुत्ते आकार में छोटे होने के कारण बाड़ में आसानी से घुस जाते हैं ।इस सम्बन्ध में विकास खंड मछलीशहर के गांव बामी के किसान शेर बहादुर सिंह कहते हैं कि सारे जानवरों पर तो कुछ नियन्त्रण है लेकिन धान की नर्सरी डालने पर कम से कम एक सप्ताह जमकर रखवाली करनी पड़ती है मौका मिलते ही कुत्ते नर्सरी में घुसकर पानी पीते हैं और नहाते हैं तथा लोटपोट कर नर्सरी को नष्ट कर देते हैं लेकिन वह आगे मुस्कराते हुए कहते हैं कि गर्मी से बचने के लिए उनके पास इससे अच्छा विकल्प भी तो नहीं है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें