ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश जौनपुरजौनपुर में स्वास्थ्यकर्मी समेत आठ संक्रमित

जौनपुर में स्वास्थ्यकर्मी समेत आठ संक्रमित

अब तक 630 लोग हो चुके हैं कोरोना संक्रमित

जौनपुर में स्वास्थ्यकर्मी समेत आठ संक्रमित
हिन्दुस्तान टीम,जौनपुरThu, 09 Jul 2020 12:19 AM
ऐप पर पढ़ें

जिले में कोरोना संक्रमितों के बढ़ने का सिलसिला जारी है। बुधवार को 148 सैंपलों की रिपोर्ट आने के बाद एक स्वास्थ्यकर्मी सहित आठ लोग संक्रमित पाए गए। इस दौरान 142 लोग निगेटिव निकले। दो सैंपल बाहर के हैं। शेष मामले में शहर, मड़ियाहूं, धर्मापुर व महाराजगंज क्षेत्र से पॉजिटिव मिले हैं। जिले में अब तक कुल 630 कोरोना पाजिटिव मिले हैं। इनमें नौ की मौत हो चुकी है। 492 मरीज ठीक होकर के घर जा चुके हैं। जिले में 129 मरीज का इलाज चल रहा है। पीयू स्थित कोविड अस्पताल में मरीजों का इलाज चल रहा है। दो का इलाज प्रयागराज में, चार का वाराणसी में, एक का पीजीआई लखनऊ और एक का राममनोहर लोहिया तथा 121 का जौनपुर में इलाज चल रहा है। जिले में जो 630 मामलों में 458 महाराष्ट्र से आए हुए प्रवासी श्रमिकों से जुडे हैं। जौनपुर के 87 लोग हैं। बुधवार को 443 नए संदिग्धों के भी सैंपल लिये गये। आज के 443 सैमपल मिलाकर अब तक कुल 15360 लोगों के नमूने लिए जा चुके हैं और 13473 लोगों की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। अब 1887 नमूनों के रिजल्ट आने शेष हैं। घर-घर जाकर किया जा रहा परीक्षणजौनपुर। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर परीक्षण कर रही है। जिस किसी को भी बुखार, खांसी व सांस लेने में दिक्कत हो रही है उनका सैम्पल लिया जा रहा है। बुधवार को 231 टीमों ने 77 हजार 804 घरों में जाकर 5 लाख 2 हजार 947 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। इनमें से 8 जून को बुखार के 95, खांसी के 62 व सांस लेने में दिक्कत वाले नौ लोग मिले। ऐसे सभी लोगों को डाक्टरों की टीम से गहन परीक्षण करने के उपरांत जिनमें कोरोना वायरस के संक्रमण की संभावना होगी उनका सैंपल लिया जाएगा। डीएम दिनेश कुमार सिंह ने जनता से अपील है कि इस अभियान में जो स्वास्थ विभाग की टीम घरों में जा रही है उसको अपना सहयोग करें। सुबह पांच से नौ बजे तक ही खुले दुकानें : एसडीएमबदलापुर। कस्बा स्थित सब्जी मंडी के पास मंगलवार को एक फल बिक्रेता युवक में कोरोना पाजिटिव पाए जाने से हड़कम्प मच गया है। 23 वर्षीय संक्रमित युवक मंडी के सामने ठेले पर फल बेचता है। सैम्पल लेने के बाद मंगलवार को जांच रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आयी। तहसील प्रशासन भी अलर्ट हो गया है। सडीएम अंजनी कुमार सिंह ने बुधवार को ध्वनि विस्तारक यंत्र से सूचना प्रसारित कराया। इसमें सब्जी मंडी से 200 मीटर चतुर्दिक दूरी पर गुरुवार की सुबह से रविवार तक नौ बजे तक (चार घण्टे) ही दुकानें खुलेंगी। मेडिकल स्टोर की दुकानें पूर्वत खुली रहेंगी। इसके साथ ही प्रत्येक व्यक्ति सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य करें। मास्क लगाना अनिवार्य है। जो भी दुकानदार निर्धारित समय के बाद दुकान खोलेगा उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। शिविर लगाकर 101 नमूना लिया सुजानगंज। प्राथमिक विद्यालय सुजानगंज परिसर में बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुजानगंज की ओर से शिविर लगाया गया। जिला मुख्यालय से आयी स्वास्थ्य टीम ने महामारी से बचने के लिए उपाय बताया। इसके साथ ही 101 लोगों का नमूना लिया। इस मौके पर डा. गोपेश सिंह, प्रधानाध्यापक राजीव मणि त्रिपाठी, प्रधान पति भास्कर शुक्ल आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें