हादसे में तीन मजदूरों की मौत से परिजनों पर टूटा दुखों का पहाड़
बदलापुर। कस्बा स्थित अंबेडकर तिराहा के सामने मंगलवार की देर रात तेज

बदलापुर।
कस्बा स्थित अंबेडकर तिराहा के सामने मंगलवार की देर रात तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से तीन मजदूरों की मौत से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिजनों की चीख पुकार से पूरे गांव का माहौल गमगीन हो उठा है। सांत्वना देने के लिए लोगों का तांता लगा हुआ है। हृदय विदारक हादसे में किसी ने अपना बेटा तो किसी ने अपना पति खो दिया है। छोटे-छोटे बच्चों तथा वृद्ध माताओं का करुण क्रंदन सुनकर लोगों का कलेजा दहल उठा है।
सरोखनपुर गांव निवासी फूलचंद गौतम तथा दाउदपुर निवासी कुलदीप पाण्डेय व फूलचंद तीनों मजदूर एक ही साथ विगत कई वर्षों से चंदन शहीद मार्ग स्थित गल्ला मंडी में पल्लेदारी का काम करते थे। घर जाते समय तीनों की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गयी। घटना से तीनों घरों में चूल्हे नहीं जले। मृतक फूलचंद गौतम निवासी सरोखनपुर की पत्नी रीना वृद्ध माँ मनाऊ, अवस्क पुत्र रबी,सनी व पुत्री श्रेया का रो रोकर बुरा हाल है। इसी तरह दाऊदपुर निवासी कुलदीप पाण्डेय की माँ मिथिला देवी सहित पूरे परिजनों के करुण क्रंदन से माहौल पूरी तरह गमगीन रहा। इसी गांव के मृतक फूलचंद के परिवार वालों पर भी दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पत्नी प्रीति माँ अनारा देवी का रो रोकर बुरा हाल है तो दो वर्षीय पुत्र वंश के सिर से जहां पिता का साया उठ गया वहीं आठ माह की गर्भवती उसकी पत्नी रह रहकर बेसुध हो जा रही है। दोनों गांवों में घटना से मातम पसरा है।