जौनपुर : नशे में धुत युवक ने रोक दी वंदे भारत ट्रेन
Jaunpur News - शनिवार को शाहगंज रेलवे स्टेशन के पास एक शराबी युवक ने वंदे भारत ट्रेन के सामने आकर हड़कंप मचा दिया। चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका और रेलवे पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया। गाड़ी 10...

शाहगंज (जौनपुर), हिन्दुस्तान संवाद। शाहगंज रेलवे स्टेशन आउटर के समीप शनिवार की शाम उस समय हड़कंप मच गया कि जब वंदे भारत ट्रेन के सामने एक शराबी युवक आ गया। चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया। फिलहाल आरोपी को रेलवे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। लखनऊ से पटना जा रही वंदेभारत एक्सप्रेस शनिवार की शाम लगभग सात बजे शाहगंज रेलवे स्टेशन को क्रास कर रही थी। इसी बीच ट्रेन के चालक की निगाह ट्रैक पर लेटे एक शख्स पर पड़ी। चालक इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को आउटर के पास रोक दिया। गाड़ी के रुकते ही गेटमैन नफीस अहमद मौके पर पहुंचे और लोगों की मदद से शराब के नशे में धुत युवक को ट्रैक से हटाया। सूचना पर रेलवे पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है। इस बीच वंदे भारत 10 मिनट तक रुकी रही।
स्टेशन अधीक्षक वीरेंद्र यादव ने बताया कि यार्ड में गाड़ी की स्पीड 15 से 25 के बीच रहती है। गाड़ी जा रही थी इसी दौरान ट्रैक पर युवक दिखा तो ट्रेन रोककर युवक को हटाया गया। बड़ा हादसा टल गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।