ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश जौनपुरआरटीआई का न करें गलत इस्तेमाल : सूचना आयुक्त

आरटीआई का न करें गलत इस्तेमाल : सूचना आयुक्त

सूचना आयुक्त ने पत्र-प्रतिनिधियों से की प्रेसवार्ता

आरटीआई का न करें गलत इस्तेमाल : सूचना आयुक्त
हिन्दुस्तान टीम,जौनपुरSat, 23 Mar 2019 12:05 AM
ऐप पर पढ़ें

राज्य सूचना आयुक्त सुभाष सिंह ने कहा कि नियमों की आड़ में आये दिन सूचना मांगकर अधिकारियों को गुमराह परेशान करने वालों पर कार्रवाई की जायेगी। क्योंकि इससे जहां समय की बर्बादी होती है, वहीं कुछ लोग नियमों की आड़ में अपना मतलब साबित करते हैं। वह शुक्रवार को स्थानीय निरीक्षण भवन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि जन सूचना अधिकार अधिनियम आम जनता की सहूलियत के लिए बनाया गया है लेकिन कुछ लोग इसे अपने हथकंडे के रूप में इस्तेमाल करके दूसरों को परेशान करते हैं। उन्होंने बताया कि आकड़े इस बात के गवाह हैं कि करीब तीन सौ से अधिक मामले आयोग में लंबित हैं। जिसका निस्तारण एक साथ किया जाएगा। आयोग का प्रयास है कि जरुरतमंद लोगों को सहजता से बिना भागदौड़ किये ही सूचनाएं मिल जाय। इस अवसर पर नायब तहसीलदार संतोष शुक्ल, मिथिलेश सिंह, आमोद मिश्र, सुनील सिंह, रमेश तिवारी अन्य उपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें