महमदपुर के प्रधान का वित्तीय अधिकार सीज
Jaunpur News - 0 तीन लाख 60 हजार रुपये गबन करने का आरोपता है कि वर्ष 2020, 2021 में शौचालय निर्माण में तीन लाख 60 हजार रुपये गबन करने के आरोप में पंचायत सचिव अंजली श
बरसठी, हिन्दुस्तान संवाद। ब्लॉक के महमदपुर गांव में ग्राम प्रधान के वित्तीय अधिकार को सीज करते हुए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने त्रिस्तरीय समिति गठित कर दिया है। त्रिस्तरीय समिति में ग्राम पंचायत सदस्य रामसिंगार, लालचंद व निर्मला देवी को अब खाता संचालन का अधिकार दिया गया है। जिसमें राम सिंगार समिति के अध्यक्ष होंगे। खंड विकास अधिकारी वर्ष बंग ने 30 सितंबर को त्रिस्तरीय समिति गठित करने के लिए डीएम को पत्र भेजा था।
बताया जाता है कि वर्ष 2020, 2021 में शौचालय निर्माण में तीन लाख 60 हजार रुपये गबन करने के आरोप में पंचायत सचिव अंजली श्रीवास्तव को सितम्बर माह में ही निलंबित करते हुए जिला प्रशासन ने प्रधान के वित्तीय अधिकार को सीज कर दिया था। इसके बाद जिला स्तरीय टीम ने मामले की जांच की जांच में मामला सही पाए जाने पर जिलाधिकारी ने कार्यवाही की। गांव के कृपा शंकर यादव ने शपथ पत्र के माध्यम से शिकायत किया था कि वर्ष 2020-2021 में गांव के प्राथमिक विद्यालय महमदपुर, सलेमपुर व कंपोजिट विद्यालय महमदपुर में शौचालय निर्माण में 3 लाख 60 हजार रुपये निकाल लिया गया लेकिन काम नहीं कराया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने जांच किया और मामला सही पाये जाने पर रिपोर्ट के आधार पर जिला प्रशासन ने प्रधान इंद्र बहादुर का वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकार सीज कर दिया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।