Dispute Over 100 Rupees Leads to Murder in Paswa Village 100 रुपये के लेन देन में विवाद, युवक की पीटकर हत्या, Jaunpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsDispute Over 100 Rupees Leads to Murder in Paswa Village

100 रुपये के लेन देन में विवाद, युवक की पीटकर हत्या

Jaunpur News - केराकत के पसेवा गांव में एक युवक ने 100 रुपये की शराब लाने को लेकर हुए विवाद में दूसरे युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतक अरविंद चौहान को शराब लाने के लिए पैसे दिए थे, लेकिन जब अलगू राम शराब नहीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरTue, 7 Oct 2025 01:55 PM
share Share
Follow Us on
100 रुपये के लेन देन में विवाद, युवक की पीटकर हत्या

केराकत, हिन्दुस्तान संवाद। केराकत कोतवाली क्षेत्र के पसेवा गांव में सोमवार की रात सौ रुपये लेन देन में विवाद हो गया। एक युवक ने दूसरे को पीटकर मार डाला। विवाद 100 रुपये की शराब लाने को लेकर हुआ था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार, पसेवा गांव निवासी 45 वर्षीय अरविंद चौहान अपने परिचित अलगू राम को शराब लाने के लिए 100 रुपये दिए थे। आरोप है कि अलगू शराब नहीं लाया। जब अरविंद ने अपने पैसे वापस मांगे तो बात बढ़ गई और कहासुनी होने लगी। इस दौरान अलगू ने आपा खो दिया और अरविंद की लात-घूंसों से बेरहमी से पिटाई कर दी।

मारपीट के दौरान अरविंद के सिर में गंभीर चोट लग गई। वह मौके पर ही गिर पड़ा और तड़पने लगा। परिजन उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केराकत ले गए जहां चिकित्सकों ने हालत नाज़ुक देख जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। रास्ते कुछ ही दूर जाने पर ही दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में अफरातफरी मच गई। शोर सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। कोतवाली प्रभारी त्रिवेणी सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आरोपी अलगू राम को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। घटना के समय मौजूद भाभी मनीषा देवी ने बताया कि उसने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन दोनों के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया कि अलगू काफी देर तक पीटता था। मृतक अरविंद चौहान लकड़ी काटने का काम करता था। तीन माह पहले ही काम के दौरान उसके दाहिने पैर में चोट लग गई थी, जिसके कारण वह घर पर ही रह रहा था। खाने पीने की सामान किसी ना किसी से बाजार से मगवाया करता था। मृतक की माता प्रेमा देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। वह बार-बार बेहोश हो जा रही हैं। अरविंद की पत्नी गुड़िया देवी, जो पंजाब की एक प्राइवेट कंपनी में काम करतीं है और अपने तीन बच्चों के साथ वहीं रहती हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।