ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश जौनपुरएक समान शिक्षा प्रणाली से खत्म होगा भेदभाव

एक समान शिक्षा प्रणाली से खत्म होगा भेदभाव

करंजाकला क्षेत्र के पयागपुर में सबको शिक्षा, समान शिक्षा अभियान के अंतर्गत संगोष्ठी एवं जागरूकता रैली का आयोजन रविवार को किया गया। अभियान के प्रभारी सामाजिक कार्यकर्ता रमेश यादव ने कहा कि देश में जब...

एक समान शिक्षा प्रणाली से खत्म होगा भेदभाव
हिन्दुस्तान टीम,जौनपुरSun, 31 Mar 2019 11:57 PM
ऐप पर पढ़ें

करंजाकला क्षेत्र के पयागपुर में सबको शिक्षा, समान शिक्षा अभियान के अंतर्गत संगोष्ठी एवं जागरूकता रैली का आयोजन रविवार को किया गया। अभियान के प्रभारी सामाजिक कार्यकर्ता रमेश यादव ने कहा कि देश में जब तक एक तरह की शिक्षा प्रणाली नहीं लागू होगी तब शिक्षा में ऊंच-नीच, भेदभाव खत्म नहीं होगा। हर बच्चे को समान स्कूल समान शिक्षा लेना अधिकार है। उन्होंने कहा कि आज समाज में अत्यधिक मांग कान्वेंट स्कूल, अंग्रेजी माध्यम के स्कूल, इंटरनेशनल स्कूल, नवोदय विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय, धार्मिक संस्थाओं के द्वारा चलाए जा रहे स्कूल भी हैं। शिक्षा बाजार का माल बन गई है जिसके पास जितना पैसा उसी हैसियत में शिक्षा ले ले। इन्हीं स्कूलों में नवोदय विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय, सैनिक स्कूल तो सरकार ही चलाती है और अच्छी तरह से चलाती है समाज में इन स्कूलों की प्रतिष्ठा भी है सवाल यह है कि जब सरकार इतनी सफलतापूर्वक इन स्कूलों को चला सकती है तो सरकारी प्राइमरी, जूनियर और माध्यमिक स्कूलों की हालत इतनी दयनीय क्यों है? इसके लिए हम लोगों को एकजुट होकर सबको शिक्षा समान शिक्षा की मांग करनी चाहिए। लोगों ने एक स्वर में कहा कि हम उसी प्रत्याशी को वोट करेंगे जो हमारे लिए शिक्षा, स्वास्थ्य के लिए बेहतर काम करेगा। प्रत्याशी को हम अपने गांव में यह वादा करायेंगे कि हम आपको तभी वोट देंगे जब आप पूरे देश में एक तरह की शिक्षा व्यवस्था लागू करेंगे। इस मौके पर पूजा यादव, साहबलाल, फिरंती, बहादुर, मेवालाल, जगदेव, प्रभावती, दिनेश कुमार, अच्छेलाल, शिवकुमार, जगदीश व अन्य लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें