Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़जौनपुरDisability Certificates Distributed to 71 Children in Machhlishahr Camp

शिविर में 71 बच्चों को दिया गया दिव्यांग प्रमाण पत्र

मछलीशहर में परिषदीय विद्यालयों के दिव्यांग बच्चों के लिए बीआरसी पर शिविर आयोजित हुआ। बीईओ अमरदीप जायसवाल ने नेतृत्व किया, जिसमें 82 बच्चों ने पंजीकरण करवाया और 71 बच्चों को प्रमाणपत्र वितरित किए गए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरThu, 29 Aug 2024 06:53 PM
share Share

मछलीशहर। क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले दिव्यांग बच्चों में प्रमाणपत्र वितरण करने के लिए बीआरसी पर गुरुवार को शिविर लगाया गया। शिविर का नेतृत्व बीईओ अमरदीप जायसवाल ने किया। शिविर में 82 दिव्यांग बच्चों ने पंजीकरण करवाया। इसमें से स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 71 बच्चों का परीक्षण कर प्रमाण पत्र वितरित किया। सीएचसी अधीक्षक डॉ. मेजर तपिश कुमार ने बताया कि शिविर में शारीरिक रूप से अक्षम बच्चे, मानसिक मंदित, नेत्र विकार से ग्रस्त पाए गए। जिन्हें उनकी श्रेणी के आधार पर दिव्यांगता का प्रमाण पत्र दिया गया। शेष 11 बच्चों की श्रेणी और दिव्यांगता का अनुपात निर्धारित करने के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. शेष कुमार मिश्र, साइकोलॉजिस्टडॉ. राम प्रकाश पाल, श्रवण आडियो लाजिस्ट डॉ. सुरेंद्र प्रजापति, फिजियोथैरेपिस्ट डॉ. पीडी तिवारी ने बच्चों की जांच किया। इस मौके पर रोहित यादव, संजय मिश्रा, अमर बहादुर पटेल, शरद तिवारी, मनोज गुप्ता, हरीलाल, शक्ति सिंह समेत शिक्षक मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें