Devotional Gathering in Shahganj Bhagwat Katha Concludes with Night Vigil and Feast जागरण और भंडारा के साथ हुआ भागवत कथा का समापन, Jaunpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsDevotional Gathering in Shahganj Bhagwat Katha Concludes with Night Vigil and Feast

जागरण और भंडारा के साथ हुआ भागवत कथा का समापन

Jaunpur News - फोटो...10जागरण में खाटू श्याम की चलायमान झांकी आकर्षण का केंद्र रही। प्रमुख जजमान मनीष अग्रहरि और दिनेश मोदनवाल रहे। भंडारे में भारी संख्या में भक्तो

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरSun, 31 Aug 2025 11:44 PM
share Share
Follow Us on
जागरण और भंडारा के साथ हुआ भागवत कथा का समापन

शाहगंज, हिन्दुस्तान संवाद नगर के हनुमान गढ़ी सरकार लक्ष्मी नारायण वाटिका में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा के बाद शनिवार को पूर्णाहुति, रात्रि जागरण और भंडारे का आयोजन हुआ। जागरण में खाटू श्याम की चलायमान झांकी आकर्षण का केंद्र रही। प्रमुख जजमान मनीष अग्रहरि और दिनेश मोदनवाल रहे। भंडारे में भारी संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। भागवत कथा के विश्राम दिवस पर अयोध्या के कथा व्यास अतुल कृष्ण ने श्रीकृष्ण सुदामा मिलन प्रसंग पर प्रकाश डाला। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि कृष्ण सुदामा की तरह मित्रता करें। उन्होंने भजन के साथ कथा को विश्राम दिया। हवन पूजन में श्रद्धालु भक्त शामिल हुए।

शाम से शुरू भंडारा में रात तक प्रसाद वितरण किया गया। स्थानीय कलाकारों ने रात्रि जागरण में भजन प्रस्तुत किया। प्रभु के जयकारे से नगर गुंजायमान हो उठा। आयोजक सुभाष यादव उर्फ चंदू रहे। यजमान मनीष अग्रहरि, दिनेश मोदनवाल ने सभी भक्तों और श्रोताओं के प्रति आभार व्यक्त किया। इस मौके पर नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि बंटी सिंह, उनके भाई पूर्व ब्रिगेडियर प्रेमजीत सिंह, प्रदीप जायसवाल, मनोज अग्रहरि, पूर्व पालिकाध्यक्ष गीता जायसवाल, रामलीला समिति अध्यक्ष घनश्याम जायसवाल, कमलेश अग्रहरि सेना, राजीव गुप्ता, अरविंद अग्रहरि, गिरधारी लाल, वैजनाथ अग्रहरि, अश्विनी अग्रहरि, वासु अग्रहरि, रीतेश आर्या, राकेश अग्रहरि, मिथिलेश साहू, कैलाशनाथ जायसवाल, अमन अग्रहरि, रोहित यादव, अंबुज यादव, बेचू अग्रहरि, रोशन अन्य उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।